शरणम की महिला नर्स ने कोरोना को हराया
संपत चक के मानपुर बैरिया निवासी पिंकी ठीक होकर लौटी घर
कोरोना से डरने की नही सावधानी बरतने की जरूरत है – पिंकी
पटना ( अजीत ): पटना के खेमनीचक स्थित शरणम अस्पताल की 19 वर्षीय नर्स पिंकी कुमारी जानलेवा कोरोना को हराकर अब बिलकुल स्वस्थ होकर अपने घर लौट आई है. पिछले 9 दिनों से एनएमसीएच में भर्ती पिंकी का फाइनल टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आने की खबर उसके परिवार और गाँव मानपुर बैरिया सहित आस पास के इलाके के लोगों के लिए बड़ी राहत और सुकून देने वाली है .
पिंकी ने 20 मार्च को मुंगेर के युवक का बीपी नापा था जो एम्स जाने से पहले यहां 20 मार्च को शरणम हॉस्पिटल में इलाज के लिए पहुंचा था. 19 साल की बैरिया की रहने वाली पिंकी एनएमसीएच में भर्ती थी.
बता दें कि मुंगेर निवासी कतर से लौटे युवक से जुड़े कोरोना चेन की यह पहली मरीज है, जिसने जानलेवा वायरस से जंग जीत ली है.
खतरनाक वायरस कोरोना को हराने वाली पिंकी की माँ आशमा देवी और भाई रोहित व रितेश को उसके घर लौटने पर बड़ी राहत मिली है .
पिंकी ने बताया कि उसे जब पता चला कि उसने जिसका बीपी नापा था, उसकी कोरोना से एम्स में मौत हो गई तो उसे विश्वास नहींं हुआ. जब प्रशासन अस्पताल को सील करते हुए उसे और अन्य दो स्टाफ को कोरोना के संदेह में एनएमसीएच ले गयी तो वह डर गयी थी. उसे कोरोना के मरीजोंं के इलाज के लिए आइसोलेशन वार्ड में रखा गया तो वहांं उसके साथ चिकित्सक और नर्सोंं ने उसका हौसला बढ़ाया.