‘लॉकडाउन’ से बेअसर रहेगी इस स्कूल के बच्चों की पढ़ाई

By om prakash pandey Apr 2, 2020

आरा. वैश्विक आपदा के इस विकट दौर में लगभग सबकुछ ठप-सा हो गया है. ऐसे में बच्चे भी बेहद प्रभावित हैं. इस ‘कोरोना वायरस’ जैसी महामारी से बचने लिए ‘लॉक डाउन’ का पालन करना हीं एक उचित और कारगर उपाय है. ऐसे समय में बच्चों के शिक्षण को लेकर विद्यालयों और शिक्षकों की भूमिका काफी बढ़ गयी है.


स्थानीय बी.एस.डी.ए.वी.प.स्कूल के नव-नियुक्त प्राचार्य श्री दीपक कुमार ने बच्चों के पठन-पाठन को लेकर काफी सक्रीयता दिखाई है. प्राचार्य के आदेशानुसार कक्षा एल.के.जी. से लेकर सातवीं तक के सभी बच्चों की पढाई ऑनलाइन शुरु कर दी गई है. इसके पहले प्राचार्य और प्रबंधन के विशेष निर्णय के तहत सभी बच्चों को उनके अगामी कक्षाओं में प्रोन्नत कर दिया गया है. ऑनलाइन पढ़ाई के लिए सभी बच्चों को उनके वर्ग शिक्षकों द्वारा ह्वाट्सएप से जोड़ा गया है. इसके अलावे बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए बी.एस.डी.ए.वी. की वेवसाईट www.bsdavara.com पर भी जा सकते हैं. इस साईट पर कक्षावार पाठ्य समग्री उपलब्ध है. साथ ही बच्चों के लिए सभी उचित निर्देश भी दिए गए हैं. इस के अलावे ज़ूम एप, दीक्षा एप ,वीडियो कांफ्रेंसिंग तथा गूगल फार्म जैसे सभी जरूरी ऑनलाइन संसाधनों का उपयोग किया जा रहा है. विद्यालय प्राचार्य ने बताया है कि इस समय बच्चों की जो भी पढाई हो रही है उस आधार पर उनकी ऑनलाइन परीक्षा भी आयोजित की जाएगी. उन्होंने अभिभावकों से अनुरोध किया है कि वे बच्चों को अपने निर्देशन में सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक इस ऑनलाईन सुविधा के उपयोग में सहयोग करें. ऑनलाइन पढाई की इस सुविधा से नये सत्र 2020-2021 के लिए विद्यार्थियों को भी जोड़ लिया गया है. परिजनों द्वारा नामांकन के समय उपलब्ध कराए गए सभी मो.न. द्वारा विद्यार्थी इसका लाभ उठा सकते हैं. प्राचार्य द्वारा समय-समय पर इसकी जाँच-पड़ताल की जा रही है. बच्चे और अभिभावक इस व्यवस्था से काफी खुशी और राहत महसूस कर रहें हैं.




आरा से रवि प्रकाश सूरज

Related Post