तेजस्वी का तेज पहल : एक माह की सैलरी के साथ अपने आवास को जाँच केंद्र बनाने के लिए कहा

By om prakash pandey Mar 24, 2020

पटना, 24 मार्च. पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कोरोना से आई आफत के इस घड़ी में अपनी दरियादिली दिखाते हुए एक जिम्मेदार नागरिक का भी परिचय दिया है. उन्होंने वर्तमान सरकार से कहा है कि अगर सरकार चाहे तो कोरोना से लड़ने में नेता प्रतिपक्ष के नाते आवंटित आवास का isolation, जाँच केंद्र या क्वारंटाइन के लिए इस्तेमाल कर सकती है.

तेजस्वी ने मुख्यमंत्री राहत कोष में एक माह की सैलरी देने का किया ऐलान.




कोरोना से लड़ेंगे, मिलकर उसे हराएँगे, बिहार को सुरक्षित बनाएँगे.

तेजस्वी ने कहा इस कठिन घड़ी में सभी सामर्थ्यवान राज्यवासी ज़िम्मेदारी से अपना-अपना कर्तव्य निभाएँ. साथ ही बिहारवासियों के जीवन सुरक्षा का ज़िम्मा लें. जितना बन सके, उतना करें. मास्क, हैंड सैनिटाइजर और ज़रूरी वस्तुओं की कालाबाज़ारी ना करे.

Related Post