आरा में मुंबई और पुणे से पहुँचे 243 यात्रियों की हुयी जाँच

By om prakash pandey Mar 23, 2020

HOME QUARANTINE की मोहर लगा भेजा गया घर

आरा. 22 मार्च को पुणे और मुम्बई से आई विशेष ट्रेन के यात्रियों की पूरी जांच ज़िला प्रशाशन द्वारा कराई गई.. इन दोनों विशेष रेलगाड़ियों से कुल 36+207 =243 व्यक्ति आरा स्टेशन उतरे. सभी की जांच के पश्चात उन्हें HOME QUARANTINE की मोहर लगा कर घर जाने दिया गया. साथ कि अगले 14 दिन तक घर में ही रहने की सलाह दी गयी. सभी यात्रियों का नाम, पूरा पता, मोबाइल का रिकॉर्ड भी बनाया गया है.




उक्त दो विशेष ट्रैन के अलावा भी अन्य सभी ट्रेनों से आये व्यक्तियों की भी पूरी जांच की जा रही है. 4 व्यक्ति को बुखार की शिकायत पर observation में रखा गया है. भोजपुर जिला प्रशासन ने भोजपुरवासियों से अपील है कि केवल अतिआवश्यक कार्य पर ही घर से निकालें और घर के अंदर रहते हुए corona वायरस से लड़ने में सहयोग दें.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post