हंदवाड़ा में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया

By pnc Oct 6, 2016

राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर आतंकी हमला

तीन आतंकी मारे गए 




 भारी मात्रा में हथियार बरामद

आतंकियों ने आज सुबह  हंदवाड़ा के लंगेट में राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप पर हमला किया , जिसे सुरक्षाबलों ने नाकाम कर दिया. इस हमले में आतंकियों को करारा जवाब देने के कारण आतंकियों को मुंह की खानी पड़ी और दो आतंकी मार गिराए गए हैं.हंदवाड़ा के 30 राष्ट्रीय राइफल के कैंप पर आतंकियों और सेना के बीच मुठभेड़ की खबर से  पुरे इलाके में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है . आतंकियों ने एक बार फिर राष्ट्रीय राइफल्स को निशाने पर लिया और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी .सूत्रों के अनुसार  30 राइफल्स के सेना कैंप पर सुबह 6 बजे फायरिंग की गई जिसका जवाब सेना के जवानों ने दिया. गोलीबारी के बाद आतंकी फरार हो गए. पूरे इलाके की घेराबंदी कर ली गई है और सेना सर्च ऑपरेशन शुरु हो गई गई  है. पहली बार में तकरीबन 20 मिनट तक सेना और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी रही.जिसमें दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है . हंदवाड़ा का ये 30 राष्ट्रीय राइफल कैंप बारामूला के राष्ट्रीय राइफल्स के कैंप के पास ही मौजूद है. तीन दिन पहले आतंकियों ने बारामूला के 46 राष्ट्रीय राइफल कैंप पर हमला किया था. इस हमले के बाद भी आतंकी फरारा होने में कामयाब रहे थे. इस हमले में  भारतीय सेना की जवानों की जवाबी कार्रवाई में तीनों आतंकी मारे गए. हंदवाड़ा मुठभेड़ पर सेना का कहना है कि आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार,विस्फोटक सामग्री और गोला-बारूद बरामद किया गया है.

download

 

By pnc

Related Post