पूरे देश में 31 मार्च सभी रेल सेवाएं बन्द, सिर्फ मालगाड़ियों का होगा परिचालन
पटना, 22 मार्च. नोबेल कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए रेलवे ने देश भर में आज रात 12:00 से 31 मार्च तक के लिए ट्रेन सेवा को बंद करने का आदेश जारी किया है. इसके तहत हर तरह की पैसेंजर/सुपरफास्ट/राजधानी ट्रेन सेवा को बंद किया गया है. इस दौरान सिर्फ माल गाड़ियों का परिचालन होगा.
1 सभी ट्रेनें (मेल / एक्सप्रेस / पैसेंजर / मेमू / डेमू) जो पहले 22 मार्च, 2020 के 22:00 बजे तक रद्द की गई थीं, अब वो 31 मार्च, 2020 के 24:00 बजे तक रद्द रहेंगी.
2 देश भर में आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई जारी रखने के लिए मालगाड़ियों का परिचालन जारी रहेगा.
पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट