स्वास्थ्य आपात से निपटने के लिए IMPPA, WIPFA, IFTPC, IFTDA, और FWICE ने लिया संयुक्त निर्णय
मुंबई,16 मार्च. कोरोना के दहशत से मचे कोहराम के बीच जागरूकता जहाँ बड़े पैमाने पर किया जा रहा जिसमे सरकारी और गैर संगठनों ने एक दूसरे का हाथ थाम लिया है. कोविड-19 से बचाव के तौर पर एतिहात बरतते हुए जहां स्कूल कॉलेज और कोचिंग जैसे शिक्षण संस्थानों को सरकार के आदेश से बंद कर दिया गया है वही मायानगरी मुंबई में फिल्म, सीरियल, गेम शो और वेब सीरिज जैसे तमाम मनोरंजन के कार्यक्रमों की शूटिंग पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया है. यह कदम कोरोना वायरस से बचाव के लिए एतिहातन उठाया गया है.
गौरतलब है कि हॉलीवुड के 63 वर्षीय टॉम हैंक्स और उनकी पत्नी रीता विल्सन को ऑस्ट्रेलिया में शूटिंग के दौरान ही कोरोना के शिकार हुए थे. रविवार को IMPPA, WIPFA, IFTPC, IFTDA, और FWICE ने संयुक्त रूप से तत्कालिक मीटिंग बुलाकर आगामी 19 मार्च से 31 मार्च तक किसी प्रकार के मनोरंजन कार्यक्रमों की शूटिंग को स्थगित करने का निर्णय लिया है. सभी संगठनों ने सरकार द्वारा उठाये गए सभी कदम की सराहना की है और फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़े सभी लोगों को 31 मार्च तक शूटिंग को रद्द करने की अपील की है. सभी संगठन 30 मार्च को पुनः एक बार मीटिंग कर उस समय की स्थिति का मूल्यांकन करने के बाद शूटिंग स्टार्ट करने की तिथि की घोषणा करेंगे.
पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट