कोरोना से बचाव के लिए 200 मास्क बाँटे गए

By om prakash pandey Mar 16, 2020

आरा ,15 मार्च. कोरोना वायरस के दहशत से हर घर मे सहमे लोगो को उबारने के लिए सरकारी और गैरसरकारी संगठनों की जी तोड़ पहुँच घर घर तक लोगो को जागरूक करने में लगी हुई है. ऐसे ही एक सामाजिक संगठन ने भी अपने कर्तव्य के निर्वहन करते हुए आरा के नेशनल साइंटिफ़िक रिसर्च एंड सोशल एनालिसिस ट्रस्ट के अध्यक्ष श्याम कुमार ने आज अक्षम महिलाओं और बच्चों को अपने कार्यालय में बुलाकर थ्री लेयर मेडिकल मास्क को वितरित किया. उन्होंने इस दौरान कवरेज के लिए पहुँचे इस भीषण दहशत के माहौल में पत्रकारों को सामाजिक सुरक्षा के लिए दृढ़ नायक कहा और उन्हें भी संक्रमण से बचने के लिए मास्क दिया.

लगभग 200 लोगों को इस दौरान मास्क बांटे गए. इस दौरान उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस से सुरक्षित रहने के कई टिप्स बताए गए और उन्हें भी उक्त टिप्स को उनके पहुंच तक प्रसारित करने के लिए कहा गया.




उन्होंने उपस्थित जन समुदाय को आगाह किया ठंढी वस्तुओं से परहेज करें. श्याम कुमार ने घोषणा किया कि अपने ट्रस्ट सदस्यों की टोली बनाकर पिछड़े और अशिक्षित लोगों के बीच पहुंचकर उन्हें जागरूक किया जाएगा तथा उन्हें यथा संभव समुचित सहायता प्रदान किया जाएगा. बताते चलें कि ट्रस्ट के सदस्यों ने पिछले दिनों भी अशिक्षित और पिछले लोगों के इलाकों में कोरोना से बचने के लिए जागरूकता अभियान चलाया था.

मास्क वितरण में संजय नाथ पाल ,मनोज सिंह ,राजा बसंत,विभूति कुमारी,बीना सहाय,शालिनी श्रीवास्तव, शेफाली शगुन,वंदिनी,श्रुति,उर्वसी,राका, सारिका, निशिकांत,रत्ना देवी,कांति देवी, अनिता, सिल्की, प्रियंका,रिया,बमबम व कई अन्य गणमान्य लोगों ने अपने-अपने सुझाव दिए तथा इस जागरूकता कार्य क्रम में भागीदारी निभाने का प्रण लिया.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post