जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जब विश्व मंदी के गिरफ्त में है. रोजगार के अवसर हर देश में कम हुए हैं, वहाँ बिहार ने रोजगार, कौशल विकास एवं उध्यमिता के क्षेत्र में अन्य राज्यों के मुकाबले अपेक्षाकृत बेहतर कार्य किया है. बिहार सरकार के अधीन विभिन्न विभागों में बहाली एवं आउटसोर्सिंग के जरिए बेरोजगारी के दलदल से लाखों नौजवानों को बाहर निकाला है.
उन्होंने कहा कि दलित एवं अतिपिछड़ी जाति के उद्यमी राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा उन्हें अनुदान ऋण एवं अन्य प्रकार के प्रोत्साहन से बेहद प्रसन्न हैं. प्रसाद ने कहा कि ऐसी ही अनेक योजनाए बेरोजगारों के चेहरे पर मुस्कान ला रहीं हैं. वहीं कौशल विकास के माध्यम से बिहारी युवा न केवल बिहार में बल्कि देश के दूसरे प्रांतों में भी हुनर की रोशनी बिखेर रहे हैं.