किसानों से धान नही ख़रीदा तो नपेंगे पदाधिकारी

By om prakash pandey Feb 17, 2020

किसानों से धान क्रय में कोताही बरतने वालों पर होगी कार्रवाई : रोशन कुशवाहा

DM ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को प्रखण्ड पदाधिकारियों से तालमेल बैठाने को दिया सख्त निर्देश




किसानों के हित में जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने जिला सहकारिता पदाधिकारी को सख्त हिदायत देते हुए कहा है कि वे सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को इस कार्य में सक्रिय एवं तत्पर करें. पैक्स एवं व्यापार मंडल से तालमेल स्थापित करते हुए मिशन मोड में कार्य में गति सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि अगर कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता पाई जाती है तो इसे गंभीरता से लेते हुए संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को इस कार्य की सतत एवं प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया है.

इस संबंध में जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि अभी तक 2350 किसानों से 18032 एमटी धान का क्रय किया गया है. उन्होंने कहा है कि जो निबंधित किसान धान की बिक्री करना चाहते हैं वह पैक्स एवं व्यापार मंडल में निर्धारित दर पर धान की बिक्री करें. धान अधिप्राप्ति के बारे में किसी भी प्रकार की शिकायत हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी अथवा संबंधित प्रखंड के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी से संपर्क स्थापित किया जा सकता हैं. बैंक द्वारा पैक्स या व्यापार मंडल को पर्याप्त मात्रा में धान खरीद हेतु राशि उपलब्ध करा दिया गया है.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post