कोईलवर थाना प्रभारी को भी शो-काज
आरा,16 फरवरी. शनिवार का दिन भोजपुर एसपी के लिए शनि ग्रह से ग्रसित रहा. बार-बार कोर्ट की बात को अनसुना करने से गुस्साए आरा के द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश शैलेन्द्र कुमार शर्मा की अदालत ने भोजपुर एसपी से जवाब तलब किया है. एसपी से मांगे गये जवाब में अदालत ने जानना चाहा है कि बार-बार पत्र लिखने के बावजूद आखिर किन कारणों से एसपी अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं करा पा रहे हैं. अदालत में चल रहे एक सत्र विचारण में उदवंतनगर पुलिस थाना कांड संख्या 174/12 में चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश हर्षित सिंह की अदालत ने पूर्व में दो अवसरों पर भोजपुर एसपी को पत्र लिख कर जेल में बंद अभियुक्त दीनदयाल नट के मामले में विचारण हेतु पुलिस पेपर की कार्बन कांपी की मांग की थी. परन्तु भोजपुर एसपी द्वारा इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया गया. बाध्य होकर न्यायालय ने भोजपुर एसपी से जवाब तलब किया है. वर्तमान में यह मामला द्वितीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश की अदालत में विचारण हेतु चल रहा है.
अदालत का रुख इतना सख्त था कि इस मामले में लोक अभियोजक नागेश्वर दूबे को अदालत में तलब कर मामले की जानकारी दी तथा भोजपुर एसपी को व्यक्तिगत रुप से इस संबंध में सूचित करने का निर्देश दिया गया. अदालत ने स्पष्ट किया कि अदालत के आदेश का अनुपालन नहीं करने को गंभीरता से लिया जाएगा.
एक अन्य मामले में अदालत ने कोईलवर थाना प्रभारी से कारण पृच्छा किया है. कोईलवर थाना प्रभारी को सत्र विचारण 133/14 में अदालत ने कारण पृच्छा किया है. अदालत ने लोक अभियोजक नागेश्वर दूबे को इस मामले की भी जानकारी दी तथा भोजपुर एसपी के संज्ञान में मामले को लाने का निर्देश दिया.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट