बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया तत्काल प्रभाव से स्थगित; शिक्षा विभाग ने जारी किया पत्र

पटना (राजेश कुमार) | बिहार प्राथमिक शिक्षक नियोजन प्रक्रिया को तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जा रहा है. बिहार शिक्षा विभाग के अपर सचिव अरशद फिरोज ने सभी नियोजन इकाइयों के अध्यक्षों एवं सदस्य सचिव को आवश्यक कार्यवाही के लिए पत्र प्रेषित किया है. शिक्षा विभाग ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को भी पत्र जारी कर यह सूचित किया है कि जितने भी नियोजन प्रक्रिया चल रही है उसे तत्काल प्रभाव से स्थगित किया जाए. गौरतलब है कि माननीय उच्च न्यायालय ने 21 जनवरी 2020 को एक आदेश पारित किया था जिसमें एनआईओएस डीएलएड किए हुए सभी छात्रों को नियोजन प्रक्रिया में शामिल करने का आदेश दिया था. हालांकि शिक्षा विभाग ने विधि विभाग से परामर्श मांगी है, साथ ही साथ शिक्षा विभाग ने एनसीटीई से भी एक परामर्श मांगा है कि क्या एनसीटीई माननीय उच्च न्यायालय के उस आदेश को क्या वह डिवीजन बेंच में जाएगी या नहीं.




By Nikhil

Related Post