गोद लिए गए 480 गांव में चलेगा कैंसर जागरुकता अभियान – गंगा प्रसाद

By pnc Oct 5, 2016

कैंसर रोग के रोकथाम के लिए एकदिवसीय कार्यशाला संपन्‍न 

राष्ट्रीय सेवा योजना एंव ग्रामीण स्नेह फाउणडेशन के सयुक्त तत्वाधान में आज कैंसर रोग के रोकथाम के एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन अधिवेशन भवन, पुराने सचिवालय में किया गया. कार्यशाला का शुभारम्भ  ए.के त्रिपाठी, न्यायधीश, पटना हाईकोर्ट,  राजीव गुप्ता (सचिव युवा मामले विभाग, भारत सरकार), डा. हरित चतुर्वेदी (अध्यक्ष आंनकालोनी, मैक्स अस्पताल, दिल्ली), प्रमुख समाजसेवी पद्मश्री सुधा वर्गीज, पद्मश्री ड़ा. जे.के. सिंह.  जितेन्द्र श्रीवास्तव (एनआरएचएम, बिहार सरकार),  दीपक कुमार (क्षेत्रीय निदेशक, राष्ट्रीय सेवा योजना बिहार सरकार) एंव स्नेहा राउगे (अध्यक्ष ग्रामीण स्नेह फांउडेशन) ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.




cancer dsc_0012

इस कार्यशाला में कैंसर के प्रति जागरूकता पर सभी वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए.कार्यशाला में बिहार के पटना यूनिवर्सिटी, मग्ध यूनिवर्सिटी समेत कुल 14 यूनिवर्सिटी के 500 से ज्यादा कार्यकर्ताओं समेत 300 से ज्यादा लोग उपस्थित रहे. इस कार्यशाला में कैंसर के प्रति जागरूकता के लिए कार्य योजना पर भी चर्चा हुई. इस कार्यशाला में समूह- कार्य के रूप में कैंसर जागरूकता की कार्य योजना को सफल बनाने के लिए कैसे प्लानिंग, इम्पलीमेंन्टेशन, मोनेटरिंग एंव डाक्यूमेंन्टेशन के द्वारा ग्रुप प्रस्तुति भी किया गया.कार्यशाला में मुख्यमंत्री बिहार के प्रधान सचिव चंचल कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे. राष्ट्रीय सेवा योजना एंव ग्रामीण स्नेह फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वाधान में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाईयां द्वारा गोद लिए गए गांव में (करीब 480 गांव में ) कैंसर रोग के रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान चलाया जाएगा.ग्रामीण स्नेह फाउण्डेशन के सचिव गंगा कुमार ने बताया कि कैसे जागरूकता से इस जानलेवा बीमारी से बचा जा सकता है. जागरूकता क्यों जरूरी है, इस पर भी गंगा कुमार ने महत्वपूर्ण जानकारी लोगों को दी. डा. हरित चतुर्वेदी ने कैंसर बीमारी से बचाव पर अपनी महत्वपूर्ण सुझाव कार्यशाला के दौरान रखे. कार्यक्रम का समापन ग्रामीण स्नेह फाउण्डेशन की अध्यक्ष स्नेहा राउगे के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ.

cancer

By pnc

Related Post