बोले अतिथि “आज के दौर में विद्यालय में पहली बार देखी ऐसी श्रद्धा वाली पूजा”

By om prakash pandey Jan 31, 2020


धार्मिक और सांस्कृतिक ही नही, संस्कार का प्रतीक है बसन्तोत्सव

आरा. बसंत पंचमी के पावन अवसर पर विद्याभवन संभावना आवासीय उच्च विद्यालय में विद्या की अधिष्ठात्री देवी माँ वीणा पाणी का पूजनोत्सव तथा बसन्तोत्सव 2020 का भव्य सांस्कृतिक आयोजन किया गया. यह आयोजन दो सत्रों में संपन्न हुआ. समारोह के प्रथम सत्र में पूरे विधि विधान से माँ सरस्वती का पूजन वैदिक मन्त्रों के साथ संपन्न हुआ. विद्यालय की छात्राओं ने अपने मधुर स्वर में माँ विद्या वरदानी की स्तुतिगान प्रस्तुत किया. पूजन तथा हवन में विद्यालय के निदेशक ,प्राचार्या व शिक्षक – शिक्षिकाओं के साथ-साथ, छात्र-छात्राओं ने अपनी सहभागिता दी. पूरा माहौल भक्तिमय रहा. सभी ने माता के जयकारों से पूरे माहौल में भक्ति का रंग भर दिया.




बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गया बसन्तोत्सव

समारोह के दूसरे सत्र में विद्यालय का वर्षिक सांस्कृतिक उत्सव बसन्तोत्सव 2020 का विधिवत उद्धाटन समारोह के उद्धाटनकर्ता प्रो. यू. एस. पांडेय , मुख्य अतिथि पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह, विशिष्ट अतिथि प्रो. रणविजय कुमार , विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र तथा प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्तरूप से किया. समारोह के उद्घाटनकर्ता प्रो. डॉ. यू. एस. पांडेय ने छात्र-छात्राओं, शिक्षकों तथा अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि आज के दौर में मैंने पहली बार किसी विद्यालय में इतनी श्रद्धा और विश्वास के साथ माँ सरस्वती का पूजन देखा. यही हमारी संस्कृति और संस्कार है. यह विद्यालय हमारे संस्कृति तथा संस्कार को पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढाने का काम कर रहा है. अनुशासन के प्रतीक माने जाने वाले राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित पूर्व प्राचार्य सीताराम सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि विद्यालय का अनुशासन, कार्यशैली और शिक्षा के क्षेत्र में योगदान देखकर मैं काफ़ी प्रभावित रहा हूँ. यह विद्यालय भोजपुर में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. इस अवसर पर कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रो. रणविजय कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि यह विद्यालय हमारे संस्कार और संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने में अहम योगदान दे रहा है.

आने वाले अथितियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक डॉ. कुमार द्विजेन्द्र ने किया. अपने स्वागत सम्बोधन में उन्होंने कहा कि यह आयोजन सिर्फ धार्मिक या सांस्कृतिक आयोजन ही नहीं बल्कि बसन्तोत्सव अपने संस्कार और संस्कृति से परिचय करने का एक व्यापक अभियान है. बसन्तोत्सव 2020 के अवसर छात्र -छात्राओं ने एक से बढ़कर एक भक्ति संगीत की सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर दर्शक दीर्धा में बैठे अतिथि,अभिभावक तथा विशिष्ट लोगों को भाव-विभोर कर दिया. इस अवसर पर रौशनी,जया, अंजलि,सृष्टि तथा अन्य छात्राओं ने आकर्षक सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. अंकिता ,सुहानी तथा सान्या ने श्रृंगार गीत प्रस्तुत किया. चिरंजीवी तथा अभिषेक कुमार ने देवी गीत प्रस्तुत कर दर्शकों को झूमा दिया. पूर्ववर्ती छात्र निगम प्रकाश ने देवी भजन प्रस्तुत किया.

धन्यवाद ज्ञापन विद्यालय की प्राचार्या डॉ. अर्चना सिंह ने किया. सम्बोधन में उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी पर पाश्चात्य संस्कृति हावी न हो इसके लिए हमें अपनी संस्कृति और संस्कार से जुड़े गीत – संगीत को आगे बढ़ाना होगा.

मंच संचालन विद्यालय के उप-प्राचार्य राघवेंद्र कुमार वर्मा ने किया ने किया. मंचीय परिकल्पना कला शिक्षक विष्णु शंकर तथा संजीव सिन्हा ने किया. गीत-संगीत का निर्देशन संगीत शिक्षक सरोज कुमार ने किया. इस अवसर पर लाल दास राय , श्रीकांत राय , प्रो. दीपक कुमार वर्धन तथा गणमान्य लोगों के साथ अभिभावक तथा छात्र-छात्रा उपस्थित रहे.

आरा से सावन कुमार की रिपोर्ट .

Related Post