18 विभागों की झांकियो और रंगारंग कार्यक्रम के बीच मना 71वां गणतंत्र दिवस

By om prakash pandey Jan 27, 2020

आरा, 27 जनवरी. देश का 71वां गणतंत्र दिवस रविवार को अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के भोजपुर जिला में संपन्न हुआ. मुख्य समारोह ऐतिहासिक रमना मैदान में हुआ जहां जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा ने झंडोत्तोलन कर उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया. इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उन महापुरुषों एवं देशभक्तों के संघर्ष ,त्याग ,तपस्या एवं योगदान का स्मरण कर नमन किया जिन्होंने देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्योछावर किया. उन्होंने सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं तथा उसकी उपलब्धियों पर प्रकाश डाला. साथ ही जिलाधिकारी ने जिलावासियों से आपसी प्रेम भाईचारा एवं अमन चैन कायम करते हुए जिला के सर्वांगीण विकास हेतु कार्य करने की अपील की. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने जिला सशस्त्र बल जिला महिला सशस्त्र बल जिला गृह रक्षा वाहिनी एनसीसी स्काउट बालक स्काउट बालिका राजकीय अंबेडकर आवासीय बालिका विद्यालय ज्ञान ,ज्योति आवासीय विद्यालय, एमएमपी की 10 टुकड़ियों के परेड का निरीक्षण किया. सरकार की विकासात्मक एवं जनकल्याणकारी योजनाओं पर आधारित विभिन्न विभागों द्वारा झांकियां प्रस्तुत की गई जिसमें आईसीडीएस द्वारा मॉडल आंगनबाड़ी जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा निर्वाचक साक्षरता क्लबशिक्षा विभाग द्वारा समावेशी शिक्षा एवं बालिका शिक्षा के बढ़ते कदम तथा बच्चों को गुणवत्तापूर्ण मध्याह्न भोजन का चित्रण , स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयुष्मान भारत एवं जननी स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, कृषि विभाग द्वारा कृषि यांत्रिकीकरण एवं आत्मा की झांकी, पंजाब नेशनल बैंक द्वारा डिजिटल इंडिया चलंत मोबाइल एटीएम के माध्यम से, उत्पाद विभाग द्वारा नशा मुक्त बिहार समेत बिहार खुशहाल परिवार से संबंधित झांकी, नगर निगम द्वारा प्लास्टिक से होने वाले दुष्प्रभाव से संबंधित, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण द्वारा जल जीवन हरियाली से संबंधित झांकी, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा हर घर नल का जल से संबंधित जीविका द्वारा सतत जीविकोपार्जन योजना से संबंधित झांकी बिजली विभाग द्वारा हर घर बिजली योजना से संबंधित पंचायती राज विभाग द्वारा पंचायत सरकार भवन से संबंधित आरटीपीएस एवं लोक शिकायत निवारण कार्यालय द्वारा आरटीपीएस एवं लोक शिकायत निवारण का प्रचार प्रसार, डीआरसीसी द्वारा स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री स्वयं सहायता भत्ता योजना एवं कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित झांकी परिवहन विभाग द्वारा ग्राम परिवहन योजना से संबंधित कल्याण विभाग द्वारा कमल के पुष्प की तरह खिलना तथा राष्ट्रीय एकता एवं अखंडता का प्रदर्शन , तथा अंतिम झांकी एमएमपी द्वारा प्रस्तुत किया गया.
इस प्रकार कुल 18 विभागों द्वारा ऐतिहासिक रमना मैदान में झांकियां प्रस्तुति की गई. इन झांकियों में से तीन सर्वोत्कृष्ट को चयनित किया गया है जिसमें प्रथम स्थान पर डीआरडीए द्वारा समसामयिक विषय पर आधारित जल जीवन हरियाली योजना, द्वितीय स्थान पर एमएमपी तीसरे स्थान पर सदर अस्पताल रहा. तीनों चयनित झांकियों के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों को सम्मानित किया गया.

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने पांच स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया. रामायण मौआर ग्राम बड़की खड़ाव सहार, जगन्नाथ प्रसाद ग्राम चिकटोली आरा, सुखनंदन पाठक ग्राम गुंडी प्रखंड बड़हरा, दसई महतो ग्राम भदवर बरहमपुर बक्सर, सुदामा सिंह ग्राम गुंडी प्रखंड बड़हरा. इसके अतिरिक्त बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत रिचा कुमारी बालिका हाई स्कूल जमुआंव, शाफाकी नायाब अमीरचंद बालिका उच्च विद्यालय, अभिलाषा सिंह, हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली, स्वाति शाह एचएनके हाई स्कूल प्रिया कुमारी एचएनके हाई स्कूल काजल कुमारी डॉक्टर एनसीएस बालिका उच्च विद्यालय. इसके अतिरिक्त परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा हेतु अमूल्य योगदान के लिए मुन्नू सिंह मीरगंज तथा दीपक कुमार अकेला, शीतल टोला को सम्मानित किया गया. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर महाराजा कॉलेज में नागरिक एकादश एवं प्रशासन एकादश के बीच रोमांचक फैंसी मैच का आयोजन किया गया.




साथ ही एमएमपी ग्राउंड पर हॉर्स शो का भी आयोजन किया गया. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर नागरी प्रचारिणी सभागार में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों ने अपने सुरों से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया तथा पूरा सभागार देशभक्ति की भावनाओं से सराबोर हो गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित कर अपर समाहर्ता कुमार मंगलम डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी कौशल किशोर ने संयुक्त रूप से किया. सभी कलाकारों को सहभागिता प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए.

पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post