आरा ,/भोजपुर (आमोद कुमार) | 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन संपन्न कराने हेतु जिलाधिकारी रोशन कुशवाहा की अध्यक्षता में पूर्वाभ्यास किया गया. इस अवसर पर जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने एमएमपी ,जिला सशस्त्र बल, गृह रक्षा वाहिनी, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, सैप एवं भारत स्काउट एंड गाइड की टुकड़ियों के परेड का निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने रमना मैदान में झंडोत्तोलन किया तथा स्कूली छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गान प्रस्तुत किए गए. अवसर पर परेड में भाग ले रहे टुकड़ियों के द्वारा मार्च पास्ट किया गया. कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह का अत्यंत धूमधाम एवं हर्षोल्लास के वातावरण में आयोजन किया जाएगा. इसके लिए सभी प्रशासनिक तैयारी अंतिम दौर में है. गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर 26 जनवरी को कुल 10 व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा जिसमें 3 व्यक्ति सड़क सुरक्षा में अमूल्य योगदान हेतु, दो बालिका को विगत वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में शानदार प्रदर्शन हेतु तथा इसके अतिरिक्त 5 स्वतंत्रता सेनानियों को सम्मानित किया जाएगा. इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बताया कि सड़क सुरक्षा के तहत वैसे समाजसेवियों को चयनित किया गया है जिन्होंने सड़क के किनारे दुर्घटनाग्रस्त लावारिस स्थिति में पड़े व्यक्ति अथवा लाश को उपयुक्त जगह पहुंचाकर पीड़ित मानवता की सच्ची सेवा किया है. इस दृष्टि से मीरगंज के उदय राज सिंह उर्फ मुन्नू सिंह तथा शीतल टोला के दीपक कुमार अकेला को पीड़ित मानवता की सच्ची सेवा करने के कारण सम्मान हेतु चयनित किया गया है. साथ ही जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस ने
बतलाया कि विगत वर्ष की मैट्रिक परीक्षा में भोजपुर जिला में टॉप 3 स्थान प्राप्त करने वाली बालिकाओं को बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिलाधिकारी के कर कमलों द्वारा सम्मानित किया जाएगा. उन छात्रा का नाम है रिचा कुमारी ,साफाकी नायाब , अभिलाषा सिंह है. उधर उप विकास आयुक्त अंशुल अग्रवाल ने अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में विभिन्न विभागों द्वारा रमना मैदान में प्रदर्शित होने वाली झांकियों की गहन समीक्षा की तथा आवश्यक निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि झांकियों की प्रस्तुति के पूर्व संबंधित विभाग झांकियों के बारे मे तथ्यात्मक प्रतिवेदन उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे ताकि समारोह में झांकियों की प्रस्तुति के समय संबंधित विभाग की झांकी के बारे में मंच से उद्घोषित किया जा सके. उन्होंने संबंधित अधिकारियों को हर हाल में 25 जनवरी के 11:00 बजे तक झांकी का कार्य पूरा कर लेने का निर्देश दिया. साथ ही उप विकास आयुक्त ने संध्या बेला में स्थानीय नागरिक प्रचारिणी सभागार में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम की समीक्षा करते हुए कहा कि आयोजन को समसामयिक आकर्षक एवं रोचक बनाने हेतु समूह नृत्य के साथ समूह गायन की तैयारी कराने का निर्देश दिया. इस अवसर पर जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी सदर अरुण प्रकाश, डीआरडीए डायरेक्टर प्रमोद कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी संजय नाथ तिवारी सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.