मुख्यमंत्री ने भेड़री में बाँटा 26 करोड़ 52 लाख का चेक

By om prakash pandey Dec 28, 2019

आरा,28 दिसम्बर. जल-जीवन-हरियाली कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को गड़हनी के भेड़री गांव में लाव लश्कर के साथ पहुँचे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. जहाँ उन्होंने कृषि के लिए प्राकृतिक तरीको के साथ जीर्णोद्धार किये गए तालाबों का भी अवलोकन किया. इस दौरान स्थल पर ही जीविका द्वारा विभिन्न स्टॉलों के माध्यम से ग्रामीण बाजार व ग्राहक सेवा केंद्र, सतत जीविकोपार्जन योजना, सोलर लैंप एवं कृषि योजना की प्रदर्शनी प्रदर्शित की गई. हालांकि इस दौरान मुख्यमंत्री से मिलने के सपने लेकर आये ग्रामीणों के साथ दिव्यांग लड़की को भी मायूस होकर लौटना पड़ा. लेकिन मुख्यमंत्री ने जीरो बजट कृषि क्रियाकलापों के इस प्रदर्शनी का खुद से अवलोकन किया और 975 सहायता समूहों में 25 करोड़ राशि का चेक बांटा.

वही 445 सतत जीविकोपार्जन के लाभार्थियों को एक करोड़ 52 लाख रुपए का चेक वितरण किया. जीविका और कृषि विभाग के समन्वय के साथ चार संकुल स्तरीय संघो को कृषि बैंक यंत्र दिए गये. इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के प्रधान सचिव एवं अन्य विभाग के सचिवों ने भी स्टॉल का भ्रमण किया. प्रधान सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने जीविका दीदी एवं जिला परियोजना प्रबंधक संजय पासवान ने ग्रामीण योजना एवं सतत जीविकोपार्जन योजना के बारे में जानकारी ली और जीविका द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना की.




आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post