पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | युवा जदयू के प्रदेश प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह सेतु ने बृहस्पतिवार को बयान जारी कर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव से पूछा है कि जहां बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस कड़ाके की सर्दी में भी पूरे बिहार में घूम-घूम कर जल-जीवन-हरियाली पर यात्रा कर रहे हैं और बिहार में हो रहे पर्यावरण बदलाव को लेकर वे चिन्तित हैं, पहले तेजस्वी यह बतायें कि उनके माता-पिता बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद एवं राबड़ी देवी ने किस ढ़ंग से बिहार को कितना लूटा? सेतु ने उनसे यह भी कहा कि वे बिहार के युवाओं को यह भी बताएं कि नौंवी पास छात्र ने चौबीस वर्ष के उम्र में अकूत संपत्ति कैसे अर्जित कर ली? अब जब तेजस्वी के जैसे व्यक्ति को बिहार की चिन्ता होगी तो बिहार का क्या हर्ष होगा, बिहार की जनता इस बात को बखूबी जानती है.
सेतु के अनुसार वर्ष 2005 से नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री रहते हुये राज्य को नई दिशा में ले जाने का कार्य किया है और लगातार इस पर न्याय के विकास, शराबबन्दी, दहेज प्रथा एवं बाल विवाह उन्मूलन जैसे सामाजिक सारोकार के कार्यो के साथ आज जल-जीवन-हरियाली जैसे गंभीर विषय पर कार्य कर रहे हैं. रही बात युवाओं की तो उनके लिए साईकिल योजना, बालिका पोषाक योजना, प्रथम श्रेणी से मैट्रिक उत्र्तीण छात्र/छात्राओं को प्रोत्साहन राशि, स्टुडेन्ट क्रेडिट कार्ड सहित कई अन्य योजनायें चलाई जा रही है, जिसका लाभ बिहार के छात्र/छात्राओं और युवाओं को मिल रहा है. सेतु ने तेजस्वी से आग्रह किया कि उन्हें अपने परिवार की चिन्ता करनी चाहिए क्योंकि बिहार की चिन्ता करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार काफी हैं.