ग्रामीण विकास विभाग के सचिव अरविंद चौधरी ने सभी उप विकास आयुक्तों को आदेश दिया है कि 31अगस्त तक मनरेगा में काम करनेवाले सक्रिय जॉब कार्डधारियों का आधार नंबर को जोड़ा जाए. उन्होंने कहा कि राज्य में 43.47 लाख सक्रिय मनरेगा के तहत मजदूरी करनेवाले लोग हैं. इनमें से अभी तक 10.47 लाख मजदूरों के आधार कार्ड को ही जोड़ा गया है. फिलहाल 32.99 लाख मजदूरों के आधार कार्ड को जोड़ना बाकी रह गया है. ऐसे में सभी को आधार कार्ड जोड़ने का लक्ष्य 31 अगस्त तक निर्धारित किया गया है.
सचिब ने उप विकास आयुक्तों के साथ विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. सभी को बताया गया कि ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा यह निर्णय लिया जा चुका है कि अब आधार कार्ड वाले मनरेगा मजदूरों का भुगतान सीधे बैंक खाते के माध्यम से किया जायेगा.