बिहार बंद के दौरान पटना में मीडिया पर हुए हमले की WJAI ने की घोर निंदा

पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | शनिवार 21 दिसम्बर को विपक्षी पार्टी आरजेडी एवं इसके सहयोगी पार्टियों द्वारा आहूत ‘बिहार बंद’ के दौरान कुछ पत्रकारों एवं विडिओ जर्नलिस्ट पर प्रदर्शन में शामिल अराजक तत्वों ने हमला किया। इस हमले को लेकर मीडिया जगत में आक्रोश खुल कर सामने आ रहा है. वेब जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (WJAI) ने इस घटना की तीखी आलोचना की है.

WJAI के पटना कार्यालय में एक आकस्मिक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में एसोसिएशन द्वारा घटना के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया तथा सरकार से घटना के दोषी लोगों पर कार्रवाई की मांग की है. एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि बंद समर्थकों के द्वारा मीडिया पर हमला करना यह दर्शाता है कि इन कार्यकर्ताओं पर नेताओं का कोई बस नहीं है. राजद नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के निर्देश के बावजूद जिस प्रकार हिंसक प्रदर्शन हुई वह निंदनीय है.




एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आनंद कौशल, उपाध्यक्ष अमिताभ ओझा, महासचिव अमित रंजन ने भी इस घटना की निंदा की है. बैठक में एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव निखिल के डी वर्मा, राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मधुप मणि “पिक्कू”, WJAI के पटना जिला के अध्यक्ष बालकृष्ण, उपाध्यक्ष पारसनाथ मुख्य रूप से उपस्थित थें.

By Nikhil

Related Post