पटना (ब्युरो रिपोर्ट) | ऐश्वर्या के द्वारा अपनी सास राबड़ी देवी के खिलाफ शिकायत पर अभी पुलिस जांच ही कर रही थी कि रविवार रात ही राबड़ी देवी ने सचिवालय पुलिस थाने में अपनी बहु के खिलाफ लिखित शिकायत दे दी। शिकायत की एक कॉपी बाद में महिला थाने में भेज दी गई।
राबड़ी देवी ने गर्दनीबाग महिला थाना के नाम से ऐश्वर्या के खिलाफ रविवार देर रात को शिकायत (पत्रांक 34/2019 दिनांक 15/12/2019) दर्ज कराई है। इस शिकायत में राबड़ी ने अपनी बहु ऐश्वर्या से जान का खतरा बताया है। उन्होंने लिखा है कि उनकी बहु ऐश्वर्या ने उनपर जान लेवा हमला किया। उनकी शिकायत के अनुसार ऐश्वर्या बार-बार मेरे एवं मेरे परिवार के ऊपर झूठा एवं बेबुनियाद आरोप लगाती रही है एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देती रही है। आइये जानते हैं, आखिर इस शिकायत पत्र में हूबहू क्या लिखा है।
राबड़ी देवी द्वारा गर्दनीबाग थाना में ऐश्वर्या के खिलाफ दिए गए शिकायत पत्र में यह लिखा हुआ है –
“आज दिनांक 15 दिसंबर को शाम में रोजाना की तरह मैं अपने आवास में जब पार्टी के विधायक शक्ति सिंह यादव के साथ बैठी हुई थी उसी समय बहू ऐश्वर्या ने अपने कमरे से निकलकर अचानक हमारे ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। मैं किसी तरह अपनी जान की सुरक्षा करते हुए वहां से भागी और अपने सुरक्षाकर्मी को आवाज दिया। सुरक्षाकर्मी दौड़कर आए और बीच-बचाव किया। और बार-बार मुझे गाली देती रही एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देती रही। आज के पूरे घटनाक्रम में विधायक शक्ति सिंह यादव मौजूद रहे। मैंने पत्रांक 12/19 दिनांक 23.06.19, पत्रांक 18/19 दिनांक 20.09.19 को सचिवालय थाना एवं पत्रांक 21/19 दिनांक 10.10.19 को पुलिस महानिदेशक, वरीय पुलिस अधीक्षक, सचिवालय थाना एवं संरक्षण पदाधिकारी को सूचना दिया था।
दिनांक 29.09.19 को ऐश्वर्या ने सचिवालय थानाध्यक्ष को लिखित डिक्लेरेशन दी थी कि वह भविष्य में मेरे साथ दुबारा गलत व्यवहार नहीं करेगी। लेकिन दिनांक 9.10..19 को जब मैं अपने कक्ष में आराम कर रही थी उसी वक्त ऐश्वर्या द्वारा संध्या 6.44 बजे मेरे दरवाजे पर जोर से लात मारी और कूड़ा फेंका जो CCTV फुटेज में दर्ज है जो हम थानाध्यक्ष सचिवालय को पेन ड्राइव में दिनांक 10.10.19 को उपलब्ध करा चुके हैं एवं लिखित सूचना दे चुके हैं। दिनांक 10.10.19 को संरक्षण पदाधिकारी ने मेरे दरवाजे के सामने से ऐश्वर्या द्वारा कूड़ा हटवाया एवं ऐश्वर्या ने अपनी गलती स्वीकार की। दिनांक 29.09.19 को ऐश्वर्या ने मीडिया में बयान दिया कि मीसा भारती एवं तेजस्वी यादव भी घर पर मौजूद हैं जबकि उस समय मीसा भारती दिल्ली में एवं तेजस्वी यादव गोवा में थे। ऐश्वर्या बार-बार मेरे एवं मेरे परिवार के ऊपर झूठा एवं बेबुनियाद आरोप लगाती रही है एवं झूठे केस में फंसाने की धमकी देती रही है।
आज दिनांक 15.12.19 को शाम में पुनः मेरे ऊपर ऐश्वर्या द्वारा जानलेवा हमला हुआ है। मुझे ऐश्वर्या से जान का खतरा बना हुआ है। ज्ञापांक 10369/सचि0 दिनांक 26.10.19 को सचिवालय थाना प्रभारी ने अपने जांच प्रतिवेदन में यह कहा है कि मेरे द्वारा दिया गया आवेदन सत्य प्रतीत होता है एवं यह घटनाक्रम मेरे सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिंताजनक है। अतः मेरे सुरक्षा को देखते हुए तत्काल कार्यवाई की जाए। FIR दर्ज की जाए।”
राबड़ी देवी की शिकायत पर जब महिला थाने के आरती जायसवाल से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘यह विचाराधीन है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर आगे कार्रवाई की जाएगी।’ राबड़ी देवी और ऐश्वर्या, दोनों की शिकायतों पर आगे की कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर सचिवालय थाना प्रमुख ने कहा कि एक वरिष्ठ अधिकारी की देखरेख में (डीएसपी रैंक या ऊपर) मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हालांकि सोमवार देर रात तक राबड़ी के शिकायत पर थाना द्वारा FIR दर्ज नहीं कि गई थी।