पटना (पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट) | मंगलवार 10 दिसंबर को पटना के जयप्रकाश इंटरनेशनल एयरपोर्ट में यात्री सुविधा को देखते हुए एक और टर्मिनल (प्रवेश द्वार) की शुरुआत की गई. इस टर्मिनल का उद्घाटन एक बालिका यात्री के द्वारा फ़ीता काट कर किया किया गया.
अब यात्रियों को इस नए टर्मिनल के द्वारा बाहर से अंदर आने के लिए क़तार में ज़्यादा समय तक नहीं खड़ा होना पडेगा. इसके साथ ही दो जगह प्रवेश द्वार होने के कारण यात्रियों को भीड़ का भी सामना नहीं करना पडेगा. इसके साथ-साथ आज ही एक और बोर्डिंग गेट का भी संचालन शुरू किया गया.
पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने हेतु एयरपोर्ट के निदेशक बी सी एच नेगी लगातार प्रयासरत है. इसी क्रम में मंगलवार को ये कदम उठाये गए. इस मौके पर विशाल दुबे, CASO CISF, रूपेश सिंह, अध्यक्ष, विमान संचालन समिति, संजीव रंजन, टर्मिनल प्रभारी, अशोक सिन्हा, मनमोहन तिवारी, प्रबंधक GoAir आदि उपस्थित रहे.