पटना (पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट) 8 दिसंबर 2019 | रविवार को दिल्ली के अनाज मंडी में लगी भीषण अग्निकांड हादसे में घायल लोगों से मिलने केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे लोकनायक जयप्रकाश नारायण हॉस्पिटल पहुंचे. उन्होंने हॉस्पिटल पहुँच कर घायल लोगों से मुलाकात की तथा उनका हालचाल पूछा. मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने का निर्देश भी दिए.

रविवार की सुबह आग की इस भीषण घटना की खबर मिलते ही केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे पटना में पूर्व निर्धारित सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिल्ली पहुंचे. दिल्ली पहुंचने के उपरांत वे अस्पताल पहुंच अग्निकांड पीड़ितों का हालचाल जाना. ज्ञातव्य है, इस अग्निकांड में बड़ी संख्या में बिहार के मूल निवासी हताहत हुए हैं जिसमें पटना, समस्तीपुर मुजफ्फरपुर व अन्य आदि जिलों के लोग शामिल हैं.




केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री चौबे ने बताया कि यह एक हृदय विदारक घटना है. इससे हम सभी दुखी व स्तब्ध हैं. उन्होंने कहा कि वे घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना है तथा अस्पताल प्रशासन को सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं. अग्निकांड में देवदूत बनकर आए फायर बिग्रेड में कार्यरत मूलतः कैमूर निवासी राकेश मिश्रा जिन्होंने बहादुरी का परिचय देते हुए कईयों की जान बचाई, केंद्रीय मंत्री चौबे ने मुलाकात कर उन्हें बधाई दी.

By Nikhil

Related Post