फुलवारी शरीफ (अजित की रिपोर्ट) | रविवार को वाल्मी में सर्वमंगला सांस्कृतिक मंच (एस.एस.एम.) के साप्ताहिक नुक्कड़ नाटक की श्रृंखला में एक नाटक की प्रस्तुति की गई.
महेश चौधरी द्वारा लिखित एवं निर्देशित “बाल मजदूरी इंसानियत के लिए अपराध” नामक नाटक की शुरुआत सौरभ राज के स्वरबध्द गीत – बाल मजदूरी इंसानियत के लिए अपराध है ओ भईया, हर एक को जन्म से जीने का अधिकार है ओ भईया…… से हुई.
इस नाटक के माध्यम से यह बताया गया कि बाल मजदूरी इंसानियत के लिए अपराध है जो समाज के लिए श्राप बनता जा रहा है. बाल मजदूरी देश के वृद्धि और विकास में बाधक के रूप में बड़ा मुद्दा है. बचपन जीवन का सबसे यादगार क्षण होता है जिसे हर एक को जन्म से जीने का अधिकार है. बचपन सभी के जीवन में विशेष और सबसे खुशी का पल होता है जिसमें बच्चे प्रकृति, प्रियजनों और अपने माता-पिता से जीवन जीने का तरीका सीखते हैं. सामाजिक,बौद्धिक, शारीरिक और मानसिक सभी दृष्टिकोण से बाल मजदूरी बच्चों की वृद्धि और विकास में अवरोध का काम करता है. बाल मजदूरी भारत में बड़ा सामाजिक मुद्दा बनता जा रहा है जिसे नियमित आधार पर हल करना चाहिए. यह मुद्दा सभी के लिए है जो कि व्यक्तिगत तौर पर सुलझना चाहिए क्योंकि यह किसी के भी बच्चे के साथ हो सकता है. गरीबी के कारण गरीब माता-पिता अपने बच्चों को घर-घर और दुकानों में काम करने के लिए भेजते हैं. दुकान और छोटे व्यापारी भी बच्चों से काम तो बड़े लोगों के जितना करवाते हैं परंतु दाम उनसे आधा देते हैं क्योंकि वह बच्चे हैं.
नाटक के कलाकार महेश चौधरी, मोनिका, सौरभ, अमन, नमन, आयुष, करण, यश, प्रमोद, रौनक,छविकांत, वंशिका, वैभव, सौरव थे.