कोइलवर (पटना नाउ रिपोर्ट) | प्रशिक्षण में प्रारंभिक विद्यालय के बच्चों को खेल-खेल में सीखने-सिखाने, स्वास्थ्य कल्याण के प्रति जागरूकता, विद्यालय विकास के लिए सरकारी पहल, पाठ्यचर्या, पाठ्यक्रम की समझ तथा शिक्षकों में नेतृत्व क्षमता विकसित करने पर विशेष जोर दिया गया है. निष्ठा प्रशिक्षण का उद्घाटन जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (लेखा एवं योजना)प्रकाश रंजन एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, कोईलवर, विनीता कुमारी द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर संयुक्त रुप से किया गया. निष्ठा प्रशिक्षण के उद्देश्य एवं महता का उल्लेख करते हुए केआरपी राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’ ने कहा कि समतामूलक समाज के निर्माण में यह प्रशिक्षण कारगर सिद्ध होगा क्योंकि इस प्रशिक्षण में विषयगत जानकारियों के अलावे शारीरिक रुप से स्वस्थ, सामाजिक रुप से स्वच्छ, भावनात्मक रुप से मजबूत और मानसिक रुप से सतर्कता की भी बात शिक्षकों से की जा रही है ताकि प्रशिक्षणोंपरांत विद्यालय तक इसे ले जाया जा सके.
निष्ठा प्रशिक्षण में सम्मिलित शिक्षकों को संबोधित करते हुए पदाधिकारी द्वय ने कहा कि यह ऐसा प्रशिक्षण है जो पूरे देश में एक साथ चल रहा है. यह भी जानकारी दी गई कि इस प्रशिक्षण से देशभर के कुल बयालीस लाख शिक्षक लाभान्वित होंगे जिन्हें तैतीस हजार एसआरपी एवं केआरपी प्रशिक्षित करने का कार्य करेंगे.
कोईलवर बाईट प्रशिक्षण केन्द्र पर एसआरपी, सुरेंद्र प्रसाद सिंह, केआरपी राजाराम सिंह ‘प्रियदर्शी’, मो. रफी, महातम सिंह और रुपेश कुमार सिंह के द्वारा शिक्षकों को विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस बैच में कोईलवर, संदेश और बड़हरा प्रखंड के कुल एक सौ पचास शिक्षक सम्मिलित हैं. अभी तक दो बैच में तीन सौ शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है. प्रशिक्षण का अगला पांच दिवसीय प्रशिक्षण तेईस नवंबर से शुरु होगा.