प्रधानमंत्री आवास योजना मे आवास सहायक के द्वारा अनियमितता

By om prakash pandey Oct 13, 2019

गडहनी. गडहनी प्रखण्ड के काउप पंचायत मे प्रधानमंत्री आवास योजना मे पद स्थापित आवास सहायक मोहम्मद महफूज अली के द्वारा अनियमितता बरते जाने को लेकर पंचायत की जनता मे आक्रोश बना हुआ है।काउप पंचायत के मुखिया कलावती देवी ने अपने लिखित ब्यान मे कहा है कि आवास योजना मे सिरियल वाइज आवास योजना को न पास कर मनमाने ढंग से पैसे लेकर आवास योजना को चयनित कर पास किया जा रहा है।बताया जा रहा है कि अनुसुचित कोटि मे सिरियल नम्बर 13 को न देकर सिरियल नम्बर 74 और 127 को योजना का लाभ दे दिया गया।ठीक इसी प्रकार सामान्य कोटि मे सीरियल नम्बर 01, 89 , 90 , 91 और 119 को आवास का लाभ नही दिया गया और सिरियल नम्बर 93 एवं 133 और 171 को योजना का लाभ दे दिया गया।

सिरियल नम्बर 71 को आवास का लाभ दे दिया गया जबकि उनका मकान फिलहाल पक्का का बना हुआ है और राज नाथ सिंह पिता बैकुण्ठ सिंह , गोरख राम पिता नगीना राम जैसे बहुत गरीबों को आवास योजना का लाभ नही मिल पाया है जबकि इनका नाम प्रधानमंत्री आवास योजना के लिस्ट मे मौजुद है।फिर भी बहुत से गरीब योजना के लाभ से वंचित रह गये है।इसकी शिकायत जिलाधिकारी एवं उप विकास आयुक्त को भी दी गई है।लेकिन अभी तक कोई कारवाई नही हो पाई है।आवास सहायक के लापारवाही और मनमानी के कारण बहुत से लाभूक लाभ से वंचित है।




Related Post