पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | स्वच्छ वातावरण बनाने की दिशा में जियो ने अपनी जिम्मेदारी निभाने की दिशा में एक कदम और बढ़ाया. शनिवार 28 सितम्बर को देश भर में एक साथ करीब 900 रेलवे स्टेशनों की सफाई का अभियान ‘जियो स्वच्छ रेल अभियान‘ शुरू किया. जियो का मकसद स्वच्छ भारत के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का है. इस राष्ट्र-व्यापी अभियान में 25,000 से अधिक लोगों ने भाग लिया, जिसमें जियो कर्मचारी, सहयोगी, साझेदार और उनके परिवार के सदस्य शामिल थे.
‘जियो स्वच्छ रेल अभियान’ भारत के सबसे बड़े स्वच्छता अभियानों में से एक है. इस अभियान में जियो ने अपने कर्मचारियों के प्रयासों के साथ अधिक से अधिक रेलवे स्टेशनों को स्वच्छ बनाने का सफल प्रयास किया है, जिससे देश के लाखों आम लोगों के जीवन पर सकारात्मक रूप से प्रभाव पड़ेगा. इस अभियान को सफल बनाने में आम लोगों ने भी पूरी सक्रियता से सहयोग किया.
इस अभियान के तहत पटना एवं दानापुर रेलवे स्टेशनों के प्रवेश द्वारों, वेटिंग रूम, बैठने की खुली जगहों, फुट ओवर ब्रिजों और दुकानों के आसपास के एरिया से सिंगल यूज प्लास्टिक यानि एक बार इस्तेमाल कर फेका गया प्लास्टिक कचरा एकत्र किया गया. इस तरह इन सबों ने स्वच्छ भारत अभियान में योगदान दिया. इस अभियान के तहत एकत्रित किये गए बोतलों, फूड पैकेजिंग, पुआल, चम्मच या सिंगल यूज प्लास्टिक कैरी बैग को पर्यावरण के सबसे अनुकूल तरीके से विशेष एजेंसियों की मदद से निपटाया जाएगा’.