बारिश ने पटना समेत कई जिलों में तबाही मचा रखी है. पटना में तो जलप्रलय की स्थिति है. पूरी राजधानी डूब चुकी है. गंगा की लहरें भी अब उफान पर हैं. ऐसे में एक नया खतरा मंडरा रहा है. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लोगों से संयम बरतने की अपील की है.
रविवार को भी पूरे बिहार में बदरा खूब बरसे. मौसम विभाग के आंकड़ों के मुताबिक रविवार को सबसे ज्यादा 290 मिमी बारिश समस्तीपुर के रोसड़ा में दर्ज हुई.
मौसम विभाग ने सोमवार को भी पटना, गया और भागलपुर समेत कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है.