डीएलएड का अंकपत्र पाकर खुश नहीं प्रशिक्षु

By Nikhil Sep 20, 2019 #Dl.Ed #PATNA NOW
पूनम कुमारी, केंद्र समन्वयक

पटना (राजेश तिवारी) | एनआईओएस से डीएलएड उत्तीर्ण सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों को सारण के यमुना चारी टेन प्लस टू उच्च विद्यालय दरियापुर केंद्र के सभी प्रशिक्षकों को अंक प्रमाण पत्र का वितरण किया गया. केंद्र समन्वयक पूनम कुमारी ने सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों को अंक पत्र वितरण किया. सभी नव प्रशिक्षित शिक्षक अंक पत्र मिलने से खुशी का इजहार कर रहे थे लेकिन अफसोस भी जता रहे थे कि बिहार सरकार और एनसीटीई की गलत नीतियों के चलते हैं 2019 -20 के बिहार शिक्षक नियोजन प्रक्रिया से वंचित हो गए हैं.

यमुनाचार्य उच्च विद्यालय, दरियापुर के केंद्र समन्वयक पूनम कुमारी ने अंक प्रमाण पत्र का वितरण कर सभी नव प्रशिक्षित शिक्षकों को उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना दी. उन्होंने कहा कि सभी प्रशिक्षित शिक्षक प्रशिक्षण के दौरान बताए गए शैक्षणिक कार्यों को बड़ी सहजता से पूरा किया. वही प्रशिक्षण के दौरान नव प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रशिक्षण में सहयोग करने के लिए सीआरसी दरियापुर कोऑर्डिनेटर विजय कुमार, प्रमोद कुमार, सविता यादव व अन्य शिक्षकों का आभार व्यक्त किया.




अंक पत्र पाने वाले में नवप्रशिक्षित शिक्षक सुमंत कुमार, सूरज कुमार कुशवाहा,विकास मिश्रा, गौरी कुमारी सहित कई प्रशिक्षित शिक्षक शामिल थे.

By Nikhil

Related Post