ब्राह्मण सेना की प्रशासन को चेतावनी

By om prakash pandey Sep 16, 2019

अपराधियों की पुलिस करे जल्द गिरफ्तारी नही तो पूरे शाहबाद में होगा उग्र आंदोलन : ब्राह्मण सेना

आरा,16 सितंबर. जिले में अपराधियों के बढ़ते मनोबल और गोलीबारी की नित्य हो रही घटना ने आम लोगो का जीना मुहाल कर दिया है. इससे न सिर्फ आम बल्कि खास तक प्रभावित हैं. नित्य अपराध में बढ़ोतरी ने महिलाओं का बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. लगता है जैसे जंगल राज कायम हो गया है. आमजनों की इस दहशत के देखते हुए ब्राह्मण सेना ने भोजपुर पुलिस को चेतावनी दी है कि पुलिस अपराधियों पर नकेल कसे वरना मजबूर होकर जिले में उग्र आंदोलन करना पड़ेगा.




दरअसल रविवार को सूर्य मंदिर चंदवा,आरा के प्रांगण में ब्राह्मण महासभा शाहाबाद की बैठक संगठन विस्तार को लेकर चल रही थी, जिसमे सदस्यता अभियान चलाने को लेकर भी बातें हुई. बैठक में शहर में प्रतिदिन घट रही आपराधिक घटनाओं और पुलिस के ठंडे रवैये पर भी बातचीत छूई. बैठक के बाद महासभा की टीम ब्राह्मण महासभा, शाहाबाद के अध्यक्ष अंजनी तिवारी के नेतृत्व में आरा शहर के डॉ. विकास सिंह के क्लीनिक में भर्ती पुष्कर आनंद का हालचाल लेने पहुंची. बताते चलें कि पुष्कर आनन्द को विगत दिनों भोजपुर जिले के आरा नवादा थाना क्षेत्र बन्धन टोला में अपराधियों द्वारा गोली मार दी गई थी. ब्राह्मण महासभा शाहाबाद के अध्यक्ष अंजनी तिवारी ने जिला प्रशासन भोजपुर को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द अगर अपराधियों को पुलिस गिरफ्तार नहीं करती है, तो ब्राह्मण महासभा पूरे शाहाबाद में उग्र आंदोलन चलाएगी. जिसका जिम्मेवार जिला प्रशासन भोजपुर होगा. इस मौके पर नन्हकू ओझा, डॉ ब्रजेश पांडेय, अखिलेश चौबे,रवि रंजन उपाध्याय, चंदन ओझा, विकास मिश्रा, गोपाल जी, और अभिषेक तिवारी बड़े सहित कई लोग उपस्थित थे.

ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post