NIOS से D EL ED करने वाले शिक्षकों के लिए सबसे बड़ी खबर आ रही है सिक्किम से. जहां राज्य सरकार ने 31 अगस्त तक सिक्किम शिक्षक पात्रता परीक्षा में आवदेन की तारीख तय की थी. लेकिन बाद में इसे 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया गया. सिक्किम सरकार ने इसे एनआइओएस शिक्षकों के लिए बढ़ा दिया ताकि वे भी इसमें आवदेन कर सकें.
बता दें कि सिक्किम में भी दो वर्षीय डीएलएड करने वाले को ही शिक्षक पात्रता परीक्षा में बैठने की छूट मिलती है. ऐसे में ये साफ है कि सिक्किम सरकार एनआइओएस से डीएलएड करने वाले शिक्षकों के कोर्स को दो साल का मानती है. जबकि बिहार सरकार ने अपने राज्य में इस डिग्री की मान्यता को ही नये बहाली में अमान्य कर दिया है.
आप इस लिंक को क्लिक कर सिक्किम के शिक्षा विभाग की वेबसाइट पर देख सकते हैं-
http://sikkimhrdd.org/GeneralSection/NewsEventDetails.aspx?ID=40169