पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | मंगलवार को बांकीपुर अंचल कार्यालय में हुई बोर्ड की बैठक के बाद वार्ड नंबर 21 की महिला पार्षद पिंकी कुमारी ने पटना मेयर सीता साहू के पुत्र शिशिर कुमार सहित दो पार्षदों, वार्ड 47 के वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता तथा वार्ड 48 के वार्ड पार्षद इंद्रजीत चंद्रवंशी पर अश्लील इशारा करने और गाली-गलौज का आरोप लगाया है. इस बावत महिला पार्षद ने पटना के कदमकुआं थाने में एक एफआईआर भी दर्ज कराई है. महिला पार्षद ने अपने ऊपर हमला करने का भी आरोप लगाया है. पिंकी कुमारी का कहना है कि नगर निगम की बैठक के दौरान मेयर सीता साहू जो योजना लाई थीं, उसका उन्होंने विरोध किया तो सदन में ही मौजूद उनके बेटे शिशिर कुमार ने उनको देखकर अभद्र इशारे किए और आंख मारी. उन्होंने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शिकायत करेंगी.
पीड़ित महिला पार्षद ने आरोप लगाया है कि मंगलवार को बोर्ड की बैठक में मेयर के पुत्र शिशिर कुमार अनधिकृत रूप से बैठे हुए थे. बैठक में एजेंडों पर चर्चा के दौरान मेयर पुत्र ने गैरकानूनी रूप से विरोध करना शुरू कर दिया. पिंकी के अनुसार शिशिर ने उन्हें अश्लील इशारा करते हुए गाली-गलौज भी की. वार्ड पार्षद इंद्रजीत चंद्रवंशी तथा वार्ड पार्षद सतीश गुप्ता ने मेयर पुत्र का साथ दिया तथा उनपर हमला किया. उनके अनुसार जब वे सदन में मौजूद मेयर से इसकी शिकायत की तो उन्होंने हस्तक्षेप करने की बजाय अपने पुत्र का पक्ष लेते हुए इसका सबूत मांगा.
पिंकी कुमारी ने पटना नाउ को बताया कि पटना की मेयर को निगम की ओर से नई गाड़ी मिली है. उन्होंने पुरानी गाड़ी निगम को अभी तक नहीं लौटाया है तथा इस गाड़ी को मेयर पुत्र शिशिर कुमार इस्तेमाल करते हैं जो सरासर गलत है. नीचे वीडियो में देखें पिंकी कुमारी ने पटना नाउ को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में क्या कहा –
इधर मेयर के पुत्र शिशिर ने महिला पार्षद के आरोपों का खंडन किया है. उनके अनुसार चूँकि उन्हें नगर निगम की स्थाई समिति से बाहर कर दिया गया है, जिससे वे नाराज होकर झूठा आरोप लगा रही हैं. उन्होंने कहा कि पार्षद के इस बेबुनियाद आरोप के खिलाफ वे पांच करोड़ रुपये की मानहानि का दावा ठोकने जा रहे हैं. वहीँ वार्ड 47 के पार्षद सतीश कुमार भी महिला पार्षद पर मानहानि का केस करने जा रहे हैं.
इधर कदमकुआं थाना प्रभारी निशिकांत निशि ने बताया है कि महिला पार्षद पिंकी कुमारी द्वारा दिए गए आवेदन के आधार पर मेयर पुत्र शिशिर कुमार तथा दोनों वार्ड पार्षदों सतीश गुप्ता (वार्ड 47) तथा इंद्रजीत चंद्रवंशी (वार्ड 48) के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी गई है.