शारदीय नवरात्र के अवसर पर अश्लीलता मुक्त भोजपुरी असोसिएशन के बैनर तले सोमवार को डांडिया नाईट कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में विशेष पारंपरिक वेशभूषा में पुरुष महिलायें, युवतियां, बच्चे व डासिंग कपल नजर आ रहे थे. इन लोगों ने डांडिया नाईट में दिल खोलकर झूमे. कार्यक्रम की शुरुआत देवी माँ की आरती के साथ हुई. विशिष्ट अतिथि कन्हैया प्रसाद, संस्था के जिलाध्यक्ष राकेश राजपूत, ओपी पांडेय, प्रकाश सिंह, अभिषेक द्विवेदी, प्रताप सिंह गोलू, अभिनय प्रकाश, समीर, दुलदुल, धनंजय व अन्य ने देवी की फोटो पर माल्यार्पण किया.
इसके बाद मौजूद लोग गीत-संगीत की धुन पर चाहकर भी अपने-आप को रोक नहीं पाए. स्थानीय रीगल होटल के सभागार में डांडिया उत्सव का आयोजन किया गया था. ‘सबसे बड़ा तेरा नाम, ढोली तारो ढोल बाजे, आयो रे म्हारो ढोलना, झूला लागल मैया द्वारे, ढोल बाजे ढोल बाजे, हे जगदम्बे माँ, डांडिया के बहाने आ जाना, आज तेरा जगराता माता, सबसे बड़ा तेरा नाम आदि गीतों पर जमकर ठुमका लगाया. डांडिया गरबा का छोटे बड़े उम्र की सारी सीमाओं को लेकर अभिभावको का उत्साह देखते ही बना. मौजूद अभिभावकों में जीतन पांडेय, लीलावती देवी, सतेंद्र कुमार सिन्हा ने नवरात्रि की शुभकामनाएं दी. कन्हैया प्रसाद ने कहा कि नवरात्रि के अवसर पर डांडिया गरबा नृत्य गुजरात महाराष्ट्र की देन है. नृत्य आयोजन कर हम देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य करते है. आयोजन से भारतीय संस्कृति व परंपरा के प्रति रूझान बढ़ता है. मौके पर अपूर्वा, आंचल, शानवी, छोटी, आमोद, जिया, नंदिनी, हर्षित , मुस्कान ,श्यामली, नंदिता,वंदिता, अंजलि, श्रेया, खुशबु, राधा ज्योति, मीनाक्षी व अन्य शामिल हुए.