लंबे इंतजार के बाद आखिरकार सोमवार को बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् अपने नए भवन में शिफ्ट हो गया. सीएम नीतीश कुमार ने ही वर्ष 2013 में इस भवन का शिलान्यास किया था और आज उन्होंने ही प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के नवनिर्मित ‘परिवेश भवन’ का उद्घाटन किया. इस मौके पर पर्यावरण एवं वन मंत्री तेज प्रताप यादव, विभाग के प्रधान सचिव और प्रदूषण नियंत्रण पर्षद् के अध्यक्ष विवेक कुमार सिंह और पर्षद् के सदस्य-सचिव एस.चन्द्रशेखर भी मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर भवन परिसर में पौधारोपण किया और परिवेश भवन के मॉडल का निरीक्षण किया.
पटना के पाटलिपुत्र औद्योगिक क्षेत्र में स्थित इस भवन में कई खूबिया हैं. नव-निर्मित परिवेश भवन छह तल्लों का भवन है. भवन का कुल निर्मित क्षेत्र बेसमेंट सहित 3800 वर्ग मीटर है. इस भवन में दो लिफ्ट, इमरजेंसी सीढ़ी, उपचार संयंत्र, दो साइलेन्ट जेनरेटर, सोलर वाटर हीटर, केन्द्रीय वातानुकूल प्रणाली, अग्नि-शमन यंत्र, वर्षा के पानी के संचयन की सुविधा, सी.सी.टी.वी. कैमरा, आगन्तुकों का बार-कोड एवं फोटो युक्त प्रवेश-पत्र बनाने की प्रणाली समेत ये भवन कई आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है.
भवन में स्थित कार्यालय
ग्राउंड फ्लोर- स्वागत कक्ष और उद्यमी सुविधा केन्द्र
फर्स्ट फ्लोर- अकाउंट्स और कम्प्यूटर
सेकेंड फ्लोर- पब्लिक रिलेशन और ट्रेनिंग सेन्टर
थर्ड और फोर्थ फ्लोर- एयर एंड वाटर लैब
फिफ्थ फ्लोर- सहायक पर्यावरण अभियंता, कनीय पर्यावरण अभियंता, सहायक विधि पदाधिकारी एवं उप-विश्लेषक
सिक्स्थ फ्लोर- चेयरमैन और मेंबर सेक्रेट्री का कार्यालय, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेन्स हॉल