अब सभी बसों में लगाना होगा अग्निशमक यंत्र
आदेश नही होने वालों पर चलेगा कानून का चाबुक

आरा, 9 अगस्त. अगर आप बस में सफर करते हैं तो आपकी सुरक्षा परिवहन विभाग ने और पुख्ता कर दी है. यात्रा के दौरान होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए फायर सेफ्टी की प्राथमिकता पर नजर रखी गई है.
इसके तहत परिवहन विभाग ने सभी निजी व स्कूली बसों पर शिकंजा कसा है. यह शिकंजा यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किया गया है, जिसके तहत अब बसों में अगिनश्मन यंत्र लगाना अनिवार्य किया गया है. परिवहन विभाग ने इसके लिए सभी निजी व स्कूली बस संचालको को पत्र भेजकर सूचित भी कर दिया है. इस बात की जानकारी देते हुए जिला परिवहन पदाधिकारी माधव कुमार सिंह ने बतलाया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से परिवहन विभाग के सचिव द्वारा इस आशय का निर्देश दिया है. उन्होंने बताया कि इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है. अगर किसी बस मालिक द्वारा इस आदेश का उल्लंघन किया जाएगा तो उनके विरुद्ध विधि सम्मत दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.
(आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट)




Related Post