पटना में हुए मॉबलीचिंग मामले में डीजीपी ने लोगों से अपील – अफवाहों पर ध्यान ना दें
पटना, 4 अगस्त. बिहार में इन दिनों मोबाइल पर बच्चे चोरी करने के मैसेज वायरल हो रहा है जो लोगों को दशक में डाल रहा है यह मैसेज जिसको भी मिल रहा है वे अपने जानने वालों तक इसे फैला रहे हैं हरीश का परिणाम है या हुआ है विगत कुछ दिनों में चोर का खौफ इस तरह लोगों में समा गया है गांव मोहल्ले और घरों तक पहुंचने वाला कोई भी शख्स लोगों को बच्चा चोर ही दिखता है और इसी चक्कर कई जगह बेवजह मारपीट और मॉब लिंचिंग की घटनाएं सामने आई है बच्चे चोरों का दहशत इस कदर लोगों के दिमाग में घर कर गया है कि रात के अंधेरे में भी उन्हें बच्चा चोर ही नजर आता है और मोहल्ले में इसकी भनक होते हैं अफरा-तफरी का माहौल हो जाता है. इस घटना का आलम यह है मॉब लिंचिंग की घटनाएं पूरे प्रदेश में बढ़ गए अभी हाल में पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में बच्चा चोरी के आरोप में एक ऐसे ही बेगुनाह की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई थी.
पटना के रूपसपुर थाना क्षेत्र में हुए मॉबलीचिंग के मामले की आग डीजीपी मुख्यालय तक पहुंच गई है. अफवाह की वजह से बिहार में बढ़ते मॉबलीचिंग की घटनाओं से चिंतित डीजीपी ने लोगों से अपील की है. बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने लोगों से अपील की है. आप कानून हाथ में ना ले. पुलिस को जानकारी दें,पुलिस कार्रवाई करेगी. अफवाहों से बचने का प्रयास करें. आप सब जागरुक है. यदि कोई अफवाह फैलाने की कोशिश कर रहा है तो इसकी जानकारी पुलिस को दें. पुलिस ऐसे लोगों से सख्ती से निपटेगी. उधर पटना पच्छिम के सिटी एसपी अभिनव कुमार ने भी पुलिस की ओर से सभी लोगों, मीडियाकर्मियों, सामाजिक कार्यकर्ताओ और बुद्धिजीवियों से अपील की है कि हमसब मिलकर इस अफवाह की हवा को खत्म करें. जहाँ भी आपको गड़बड़ लगे आप तत्काल पुलिस को इन्फॉर्म करें कानून को हाथ मे न लें और कानून को हाथ मे लेने वालों की तत्काल सूचना दे. आपसी परस्पर इस सहयोग से इस अफवाह को तुरंत दूर किया जा सकता है.
पटनां नाउ डेस्क