छात्र-छात्राओं की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु बैठक

By Nikhil Jul 30, 2019 #koilwar #PATNA NOW

कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार)| कोईलवर प्रखंड अंतर्गत काजीचक में विद्यालय शिक्षा समिति मध्य विद्यालय काजीचक की बैठक प्रधानाध्यापक कक्ष में की गई. समिति के पदेन सदस्य-वार्ड-सदस्य की अनुपस्थिति में बैठक समिति की सदस्या रेशमा वेगम की अध्यक्षता में की गई.
बैठक में गत बैठक की संपुष्टि के उपरांत सत्र 2019-20 की पाठ्यपुस्तक क्रय की राशि, सत्र 2018-19 के पोशाक-छात्रवृत्ति की राशि का छात्र-छात्राओं के खाता में हस्तांतरण , विद्यालय परिसर में जलजमाव एवं साफ-सफाई की व्यवस्था, विद्यालय में छात्र-छात्राओं की शत- प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने सहित कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई एवं आवश्यक निर्णय लिये गये.
प्रधानाध्यापक के द्वारा बैठक में जानकारी दी गई कि सत्र 2019-20 में प्राप्त राशि में से कक्षा एक से पांच तक कुल नामांकित नब्बे बच्चों के खाता में चार सौ रुपये प्रति छात्र की दर से शतप्रतिशत एवं कक्षा छह से आठ तक अस्सी प्रतिशत बच्चों के खाता में राशि हस्तांतरित कर दी गई है. जिनका खाता नहीं खुला है, उन्हें जल्द खुलवाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. गत वर्ष छात्रवृत्ति की राशि देर से प्राप्त हुई जो छियानबे हजार की राशि नियमानुकूल पचहत्तर प्रतिशत उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं के खाते में हस्तांतरित की जा चुकी है.
बैठक में अंकित मुद्दे के तहत सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय परिसर में पानी निकास की व्यवस्था के लिए वार्ड सदस्य के माध्यम से लिखित पत्र पंचायत के मुखिया जी को दिया जाय ताकि मनरेगा से यह कार्य कराया ज सके. विद्यालय में छात्र- छात्राओं की उपस्थिति को शतप्रतिशत करने के संबंध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दस अगस्त को विद्यालय के सभी शिक्षक एवं विद्यालय शिक्षा समिति के सभी सदस्य एक साथ गांव में सामूहिक रुप से घुमकर अभिभावकों से मिलकर बच्चों को समय से प्रतिदिन भेजने हेतु प्रेरित करेंगे. दूसरी तरफ कुछ बच्चे ऐसे हैं जो बिना सूचना अनुपस्थित रहते हैं और अन्य निजी विद्यालय में भी नामांकन कराये हैं जिसके चलते माह में मात्र दो-चार दिन ही आ पाते हैं. ऐसे बच्चों के लिए सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि ऐसे बच्चों वाले अभिभावकों को लिखित पत्र के माध्यम से जानकारी ली जाय और उन्हें बच्चे को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित किया जाय. यदि कोई बच्चा निजि विद्यालय में पढ़ रहा है तो उसका नाम हटा दिया जाय और विद्यालय शिक्षा समिति से उसका करा लिया जाय.
बैठक में विद्यालय शिक्षा समिति की सचिव संगीता देवी, रेशमा वेगम, आरती देवी, माया देवी और कमली देवी सहित प्रधानाध्यापक लालदेव वर्मा, सुमन कुमार, कमाल अशरफ रिजवी, मोतीलाल प्रसाद, उषा देवी एवं अर्चना कुमारी बाल संसद के प्रधानमंत्री पुष्पा कुमारी और मीना मंत्री रुखसार परवीन उपस्थित रहे.




By Nikhil

Related Post