जमीन घोटाले में फँसे IAS और उनके पिता

By om prakash pandey Jul 5, 2019


भू-राजस्व विभाग ने दिया जाँच का आदेश
आरा के पूर्व DM संजीव कुमार और उनके पिता चंद्रिका यादव जाँच के घेरे में

पटना,5जुलाई. आरा चर्च और वक्फ बोर्ड जमीन घोटाले के मामले में भू-राजस्व विभाग ने जांच के निर्देश दिए हैं, जिसमें भोजपुर के पूर्व DM संजीव कुमार की मुश्किलें बढ़ सकती है. विभाग ने यह कार्रवाई HAM के प्रवक्ता डॉ दानिश रिज़वान की शिकायत पर की है. सरकार ने शिकायत के बाद नोटिस जारी किया है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के संयुक्त सचिव वीरेंद्र कुमार पासवान ने जिला प्रशासन को चिट्ठी लिखकर तत्कालीन DM संजीव कुमार और उनके पिता पर लगे जमीन घोटाले के आरोप की जांच करने का निर्देश दिया है.




विभाग द्वारा दिये गए जाँच के आदेश के बाद किसी IAS अधिकारी पर भ्रष्टाचार के लगे आरोप से प्रशासनिक महकमे में खलबली मची हुई है. आरा चर्च की जमीन और वक्फ बोर्ड की जमीन को अवैध तरीके से बेचवाने का गंभीर आरोप आरा के पूर्व DM संजीव कुमार और उनके पिता चंद्रिका यादव पर है. उनपर आरोप है कि दोनों ने जमीन का म्यूटेशन गलत तरीके से करवाया, जिसके कारण चर्च और वक्फ की जमीन बिक गई. अब देखना यह दिलचस्प होगा कि सरकार इस भ्रष्टाचार पर कितना जल्द एक्शन ले दोषियों को सजा दिला सबक देती है या कई तारीखों पर तारीख के बाद मामला रफा-दफा करती है.

पटना नाउ ब्यूरो रिपोर्ट

Related Post