कोइलवर/भोजपुर (आमोद कुमार की रिपोर्ट) | कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरमपुर के कृतपुरा गांव में चचेरे भाई ने अपने ही भाई को जमीन के चंद टुकड़े के लिए आपस मे तू तू मै मैं किया फिर पिटायी की और गोली मार दी. इस गोलीबारी में युवक को दो गोली लगी है जिससे वह बुरी तरह से जख्मी हो गया है. जख्मी युवक की हालत चिंताजनक बनी हुई है जिसे बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक ने पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया है. मिली जानकारी के अनुसार कोईलवर बिरमपुर कृतपुरा गांव निवासी धन्नंजय चौधरी और उनके भाई रामकृष्ण चौधरी के बीच जमीन बंटवारे के बाद से ही कुछ खेत की जमीन को लेकर पूर्व से विवाद चला आ रहा था. आज उक्त खेत की जमीन पर जब धन्नंजय चौधरी और उनका परिवार खेत की जोताई करने पहुंचा तो उनके भाई ने इसका विरोध किया. बात धीरे धीरे मारपीट तक पहुंचा व देखते ही देखते एक पक्ष द्वारा दुसरे पक्ष पर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. जिसमें धनंजय चौधरी के 35 वर्षीय पुत्र कृपानिधान चौधरी उर्फ बब्लू चौधरी को गोली लग गई. गोली लगने से बब्लू चौधरी बुरी तरह घायल हो गया. घटना के वक्त मौजूद परिजन व स्थानीय लोगों ने जख्मी बब्लू को आनन-फानन में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. जहां जख्मी की हालत काफी नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया. हिंसक झड़प के बाद दोनों परिवार के बीच तनाव का माहौल कायम हो गया है. वही घटना की जानकारी मिलते हैं तत्काल कोईलवर थाना पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच पूरे मामले की छानबीन में जुट गयी है. जबकि सदर अस्पताल में पहुंचे कोईलवर थाना के एएसआई ने बताया कि गोलीबारी की घटना की जानकारी मिलते ही हम लोग मौके पर गए तो देखा कि युवक गोली लगने के बाद जख्मी हालात में जमीन पर पड़ा हुआ है. जिसे तुरंत इलाज कराने के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया है. युवक को दो गोली लगी है और सदर अस्पताल के चिकित्सक ने उसे पटना रेफर कर दिया. जहाँ उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है. और जिंदगी व मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.