आइए अब खास से हम आम बन जाएं -विजय प्रकाश

By pnc Oct 2, 2016

बिहार के वरीय अधिकारी विजय प्रकाश किसी पहचान के मोहताज नहीं है बिहार में काम करने वाले  अमूमन सभी लोग उन्हें एक कुशल प्रशासक के रूप में जानते हैं और उनकी मृदुभाषिता ने बिहार में लोगों में उनकी एक अलग छाप छोड़ी है. जब वे सरकारी कार्य से अवकाश प्राप्त हो रहे थे तब विजय प्रकाश द्वारा एक लिखी गई कविता ने उनकी कल्पनाओं को एक विशाल  दृष्टि दिया हैं  जो कई कहानियाँ कहता है आने वाले दिनों के काम को लेकर भी वे कई इशारे करते हैं …  अगला कदम  कविता  के रूप में आपके सामने हैं. 

1796632_10153846956095144_912242097_n




अगला कदम

आइए अब खास से हम आम बन जाएँ

उपाधियों से अलग एक पहचान बन जाएँ

स्वप्न लेकर चल पड़े थे खास दुनिया में
कुछ अधूरे रह गए हैं आज भी उनमें
आम से जुड़कर उन्हें साकार कर जाएँ

आइए अब खास से हम आम बन जाएँ

सृजन के संसार में जो गीत लिखे थे
गा न सके व्यस्तता में खास दुनिया के
धुन नयी उनपर सजाकर आम कर जाएँ

आइए अब खास से हम आम बन जाएँ

आम जन के उकेरे चित्र जो हमने
रंगों से वंचित रह गए हैं उनके कई कोने
रंग उनमें आज भरकर आम कर जाएँ

आइए अब खास से हम आम बन जाएँ

संकल्प लिया था आम आँसू को सुखाने का
आँसुओं की नदी सिकुड़ तालाब बच गयी
आम में जाकर उसे पूरा सुखा जाएँ

आइए अब खास से हम आम बन जाएँ

चल पड़े थे सफर पर अकेले तो क्याimages
रास्ते में मित्रों का साथ मिल गया
एकजुट हम आवाम की आवाज बन जाएँ

आइए अब खास से हम आम बन जाएँ

स्नेह पुष्पों से सजा के रथ दिया तूने
ज्ञान अनुभव का भी पाथेय भेजा है
इन्हें लेकर नए पथ पर प्रयाण कर जाएँ

आइए अब खास से हम आम बन जाएँ

शुक्रिया जिन्होंने सफर में हौसला दिया
शुक्रिया जिन्होंने सितारों तक पहुँचा दिया
इसके आगे का जहाँ अब आम कर जाएँ

आइए अब खास से हम आम बन जाएँ
उपाधियों से अलग एक पहचान बन जाएँ

— विजय प्रकाश

 

By pnc

Related Post