मतदाताओं की सुविधा के लिए मतदान के दिन भी चलेंगी सिटी बसें

पटना (ब्यूरो रिपोर्ट) | मतदाताओं की सुविधा के लिए 19 मई, रविवार को भी बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की सिटी बसों का परिचालन जारी रहेगा. शहर में एक जगह से दूसरे जगह मतदान के लिए जाने वाले मतदाताओं को असुविधा न हो इसके लिए सिटी बसों को विभिन्न रूटों पर पूर्व की तरह चलाने का निर्णय लिया गया है.

परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि मतदान के दिन वाहनों के कम परिचालन की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है. विगत वर्षों में बस और अन्य वाहनों का परिचालन बंद रहता था. इस बार मतदाताओं कि सुविधा का ख्याल रखते हुए सभी रूटों पर सिटी बसों का परिचालन किए जाने का निर्णय लिया गया है. निर्धारित किराया देकर सिटी बस सेवा के किसी भी रूट पर सफर कर सकते हैं.
बतातें चलें कि पटना साहिब व पाटलिपुत्र लोकसभा का मतदान रविवार 19 मई को है. मतदान के दिन सिटी बसों का परिचालन होने से मतदाताओं को काफी राहत मिलेगी. मतदान या अन्य इमरजेंसी सेवा के लिए बस द्वारा एक जगह से दूसरी जगह आराम से जा सकते हैं.




लोकतंत्र के महापर्व में मतदाताओं की अधिक से अधिक भागीदारी हो और वोटिंग का प्रतिशत बढ़े इसके लिए नगर बस सेवा के माध्यम से बिहार राज्य पथ परिवहन निगम मतदाताओं को जागरूक भी कर रहा है. शहरवासियों को जागरुक बनाने के लिए नगर बस सेवा के सभी बसों में मतदाता जागरुकता संबंधित एक से एक आकर्षक पोस्टर चस्पाया गया है.
“है यह सबकी जिम्मेदारी डालें वोट सभी नर-नारी”; “आपके वोट से आएगा बदलाव समाज सुधरेगा समृद्ध होगा राष्ट”; “18 वर्ष की उम्र कर ली पार मिला वोट का अब अधिकार”; “लोकतंत्र का यही आधार वोट न जाए कोई बेकार”, आदि जागरुकता स्लोगन के माध्यम से मतदाताओं को जागरुक किया जा रहा है. मतदाताओं को वोट का अधिकार बताने के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा है. बसों के पूरी बॉडी पर मतदाता जागरुकता संबंधी पोस्टर चस्पाये गए हैं.

By Nikhil

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *