मौत का दावत दे रहा गड़हनी का बनास नदी पुल, जानता में भारी आक्रोश
गड़हनी.14 मई. नही है किसी का ध्यान,पुल पार करते हैं ग्रमीण हथेली पर रख कर अपना जान. जी हाँ भोजपुर के गड़हनी बनास नदी पर सन 1996 में ग्रामीणों के सहयोग से बना यह पुल आज लोगों के लिए खतरा साबित हो रहा है.1996 के पूर्व ग्रामीणों ने चंदा कर पाया ढलवाया, फिर बहुत प्रयास के बाद विधायक शिवानन्द तिवारी के अनुशंसा पर सुनिश्चित रोजगार योजना के तहत महज एक लाख इक्यावन हजार रुपये से पुल की ढलाई हुई एवं लोहा का पाइप का रेलिंग लगा. वर्ष 1995 में ग्रामीणों ने चंदा के पैसा से पुल के पाया का निर्माण कराया, एवं उस पर बिजली का पोल रख कर आना- जाना शुरू हुआ था. गड़हनी गाँव एवं मुख्य सड़क को जोड़ने वाला यह पुल नया बाजार के समीप बनास नदी पर बना है जहाँ से सीधे गड़हनी पुरानी बाजार, शिव मंदिर तक,तीनघरवा,सिहार, बरघारा आसानी से पहुँचा जा सकता है जो आज खतरों से लबरेज है.
पुल का ऊपरी हिस्सा,रेलिंग पूरी तरह पिछले कई वर्षों से ध्वस्त है. पुल पर रेलिंग न होने के चलते अक्सर हादसा होते रहता है चाहे गर्मी का मौसम हो या बरसात का, लेकिन इस पुल के ऊपर किसी भी जनप्रतिनिधि या प्रसाशन का ध्यान नही है. पिछले दिन निवर्तमान सांसद आर० के० सिंह ने लोहे के पाइप का रेलिंग लगवाया, लेकिन बरसात के बाढ़ में वह भी बह गया. ग्रमीणों ने नदी से रेलिंग निकाल कर आधा अधूरा पुल पर रेलिंग को सीमेंट से जाम कर दिया,तो और समस्या खड़ी हो गईं.एक मोटरसाइकिल पार करना या चार पहिया ठेला पार करना मुश्किल हो गया.बरसात के मौसम में नदी उफान पर होती है. नदी अपने आगोश में किसी को बहा ले जाने के लिए मुँह बाये सामने खड़ी रहती है. पुलिया ऐसा है कि अगर किसी का संतुलन बिगड़ जाए तो वो सीधे नदी में जा गिरेगा. यहाँ के ग्रामीण अक्सर जनप्रतिनिधियों से गुहार लगाते रहते है कि पुलिया का रेलिंग बनाया जाए लेकिन जनप्रतिनिधि कान में रुई डाल अपना उल्लू सीधा कर चलते बनते हैं. इस पुल से रोजाना हजारो लोगो का आना जाना लगा रहता हैं. गड़हनी के व्यवसायी नया बाजार में अपनी दुकान को चलाते हैं और इसी पुल से आना जाना करते हैं.गौरव की बात यह हैं कि स्कूली बच्चों तथा कोचिंग संस्थान में पढ़ने वाली छात्राए इसी पुल से आते जाते हैं. डर-डर कर छोटे छोटे बच्चे इस पुल को पार करते हैं. हालांकि मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति इसी पुल से आना-जाना करते हैं. इस पुल से अबतक सैकड़ो लोग गिर कर अपनी जान गावा चुके हैं. पिछले वर्ष पुल से गिरने के कारण गड़हनी के वृद्ध टलटल केशरी की मौत हो गई थी. इस पुल से अक्सर रोजाना एक दो साइकल सवार व्यक्ति गिर जाते हैं.
गड़हनी निवासी आंनद कुमार(बिक्की) ने कहा कि पिछले कई वर्षो से पुल का रेलिंग टूट जाने के कारण प्रत्येक वर्ष कई लोग नदी में गिर गये है. व्यवसायी उपेन्द्र केशरी बताते है कि सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चे को होती जब वह स्कूल से आते जाते हैं. वही पूर्व प्रमुख बबलू सिंह ने कहा कि जानता के सहयोग से बना पुल है लेकिन विधायक व सांसद से आज तक रेलिंग नही लग सका,लगा भी तो बाढ़ में बह गया. ग्रामीण का कहना हैं की गड़हनी बनास नदी पुल का जब तक चौड़ीकरण नही होगा समस्या बनी रहेगी. चौड़ीकरण की मांग पूर्व विधायक शिवेश राम,वर्तमान विधायक प्रभुनाथ राम,निवर्तमान सांसद आर०के०सिंह से कई बार किया गया,लेकिन किसी ने एक न सुनी. बता दें की गड़हनी भाजपा प्रखंड अध्यक्ष अरुण सिंह ने ससंद आर०के०सिंह से कहा था कि गड़हनी प्रखंड के सारा विकास रोक कर पुल बनाया जाए ताकि लोगो को सुविधा मिल सके. लेकिन स्थिति ज्यों का त्यों है.
गड़हनी से मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट