कोईलवर / भोजपुर (आमोद कुमार की रिपोर्ट) | उच्च विद्यालय, कोईलवर के मैदान पर खेले जा रहे कोईलवर कप ब्वॉयज क्रिकेट यू-15 टूर्नामनेट टी-20 मैच में माधव स्टार क्लब आरा बनाम त्रिभुवन क्रिकेट अकादमी बिहटा के बीच मैच खेला गया. जिसमें माधव स्टार ने त्रिभुवन अकादमी को 37 रन से हरा अगले चक्र में जगह बनाया. शनिवार को खेले गए टी-20 मैच में त्रिभुवन अकादमी ने टॉस जीत पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया. माधव स्टार की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 165 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया. जिसमे अनुराग ने मैदान के चारो तरफ शॉट लगाते हुए 20 गेंद पर 2 छक्का, 9 चौका लगा 57 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. वही रोहित 4 चौका लगा 42, विराट 20, लव 12 व अर्जुन ने 10 रन बना टीम का स्कोर 20 ओवर में 165 रन पर पहुँचाया. बिहटा अकादमी की ओर से गौरव सफल गेंदबाज रहे जो 4 ओवर में 21 रन खर्च कर 3 बल्लेबाजो को बाहर का रास्ता दिखाया, वही बिट्टू 2 व गुंजन व उत्कर्ष ने एक-एक खिलाड़ियों को आउट किया. 165 रन का पीछा करने उतरी बिहटा की टीम को पहले ही ओवर में झटका लगा, जब अंकित की बाहर निकलती हुई गेंद को बल्लेबाज युवराज खेलना चाहा लेकिन वह कीपर ने कैच को लपक पकड़ लिया. जिसके बाद गौरव ने गुंजन के साथ पारी को संभालनी चाही लेकिन 19 गेंद खेलने के बाद गुंजन 3 रन बना विश्वजीत की गेंद पर कैच आउट हो गये, वही 36 गेंद पर एक छक्का व 5 चौका लगा 40 रन पर खेल रहे बल्लेबाज गौरव आदित्य की गेंद पर कैच आउट हो पवेलियन चला गया. वही उत्कर्ष 28 व जोंटी 12 रन टीम के लिए जोड़े लेकिन 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 126 रन ही बना पायी और 37 रन से मैच गंवा दी.
माधव स्टार की टीम से अनुराग 2, अंकित, आदित्य व रौशन ने एक-एक विकेट लिया. मैच में बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन करने वाले माधव स्टार टीम के अनुराग को मैन ऑफ द मैच मिला. मैच में जीत के साथ ही माधव स्टार क्लब अगले चक्र में प्रवेश किया. मौके पर अजय सिंह, माधव, गोपाल सिंह, जुबैर अख्तर समेत दर्जनों खेल प्रेमी मैच का आनंद लिया.