चौबीस लोगों पर गुंडा प्रस्ताव
एक पर सीसीए
कोइलवर थानाध्यक्ष ने भेजी सिफारिश
कोइलवर (आमोद कुमार) | आगामी लोकसभा चुनाव में विधि व्यवस्था बनाये रखने एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतू भोजपुर पुलिस ने अपनी कमर कस ली है. इसी कड़ी में पुलिस कप्तान ने भोजपुर को अपराधियों मुक्त बनने के लिए सभी थानाध्यक्षों से आपराधिक तत्व वाले लोगों की एक सूची मांगी है जिसमे शराब कारोबार, हत्या, लूट, चोरी के लिये नामज़द अपराधी हो. इनकी धर पकड़ के लिए भी मुहिम छेड़ दी गयी है ताकि लोकसभा चुनाव शांति के साथ साथ सम्पन्न कराया जा सके. इसी को लेकर कोइलवर थानाध्यक्ष ने अपने थानाक्षेत्र से कुल पच्चीस लोगों को चिन्हित किया है. ये पच्चीस लोग आपराधिक मामले में संलिप्त रहे हैं. थानाध्यक्ष ने जिन पच्चीस लोगों की सूची जिले को सौंपी हैं उनमें जय प्रकाश सिंह, बिरन मांझी, सोनू राम, अशोक राय, सोनू चौधरी, करन उर्फ रामचंद्र राम, हरिलाल कुमार, परमेश्वर सिंह, बीरबल सिंह, मनोज मुसहर, संजय चौधरी, उपेंद्र पांडेय, विजेंद्र शर्मा, मनोज महतो, वीरेंद्र कुमार, रंजीत राय, सुमिर सिंह, मिथिलेश कुमार, मुन्ना नट, रंजन चौधरी, सुनील यादव, धीरज कुमार सिंह, भगवान पण्डित, धनंजय सिंह हैं साथ ही क्रिमिनल एक्ट दुर्जनचक निवासी रामपुकार राय का पुत्र अशोक राय पर लगा है जिसके धर पकड़ के लिए प्रयास जारी है.
इस बीच वैसे और भी लोगो को चिन्हित किया जा रहा है जिनका आपराधिक ग्राफ देख आगे की कार्यवाही की जा सकती है. फिलहाल पच्चीस लोगो वाली यह सूची बढ़ भी सकती है.