पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता पर प्रपत्र क गठित

By om prakash pandey Apr 15, 2019

आरा, 15 अप्रैल. जिलाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में लोक सभा आम निर्वाचन 2019 के सफल एवं सुचारू संपादन हेतु अपने आवासीय कार्यालय कक्ष में अधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई. बैठक में जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था कोषांग के प्रभारी पदाधिकारी को एक कार्य योजना के तहत माइक्रो ऑब्जर्वर ,केंद्रीय पुलिस बल ,वीडियो ग्राफर, वेबकास्टिंग हेतु स्पष्ट रूप से बूथों को चिन्हित करने एवं रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को सुनिश्चित न्यूनतम सुविधा उपलब्ध कराने हेतु बूथों का भ्रमण कर रिपोर्ट करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जिलाधिकारी ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम को आर्थिक रूप से संवेदनशील क्षेत्रों में गश्ती करने हेतु रोस्टर तैयार करने की जिम्मेवारी अपर समाहर्ता को दिया. कार्यपालक अभियंता विद्युत आरा बैठक से अनधिकृत रूप से बिना सूचना के अनुपस्थित पाए गए जिसके कारण चुनाव संबंधी बिजली के कार्यों की समीक्षा नहीं हो पाई. फलत : कार्यपालक अभियंता विद्युत के निर्वाचन कार्य में लापरवाही को देखते हुए उनसे स्पष्टीकरण की गई है तथा वेतन बंद की कार्रवाई की गई है. साथ ही कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग भी बैठक से अनुपस्थित पाए गए. फलत: इनका 1 दिन का वेतन काटते हुए स्पष्टीकरण की गई है तथा प्रपत्र क गठित करने का निर्देश दिया गया है.

जिलाधिकारी ने कहा है कि विभिन्न कोषांगों मैं कार्यरत कर्मियों की प्रतिनियुक्ति अगर मतदान अथवा अन्य कार्यों में हो गई है तो उसकी विमुक्ति हेतु नोडल पदाधिकारी को आवेदन देने का निर्देश दिया गया. जिलाधिकारी ने सिविल सर्जन को प्रत्येक बूथ पर एक कीट की व्यवस्था करने का निर्देश दिया है, जिसके तहत आवश्यक दवा एवं अन्य साधन उपलब्ध कराने को कहा गया है. उन्होंने इवीएम सीलिंग हेतु कर्मी का दायित्व निर्धारित करते हुए अन्य बिंदुओं पर विहित प्रपत्र तैयार करने को कहा है.सीलिंग की टीम में इंजीनियर भी रहेंगे जिलाधिकारी ने मतदान एवं मतगणना कार्य में प्रतिनियुक्त कर्मियों के समुचित प्रशिक्षण देने तथा उन्हें डिस्पैच करने हेतु सभी आवश्यक व्यवस्था पूर्ण करने का निर्देश दिया है उन्होंने नाका पर स्टेटिक सर्विलांस टीम द्वारा की जा रही कार्रवाई से संबंधित रिपोर्ट करने को कहा। इसके लिए उन्होंने कहा कि प्रत्येक टीम के द्वारा कहां पर किस मामले में क्या कार्रवाई की गई है तथा कितने वाहन की जांच की गई , कितनी राशि की वसूली की गई, कितना शराब अथवा राशि की जब्ती की गई, अथवा कितने पर एफ आई आर की कार्रवाई की गई है. इस आशय का विस्तृत विवरण तैयार करने हेतु अपर समाहर्ता को स्टेटिक सर्विलांस टीम के साथ बैठक कर समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने केंद्रीय पुलिस बल के ठहराव एवं उनसे संबंधित अन्य सारी व्यवस्था करने का निर्देश नगर आयुक्त आरा को दिया. बैठक में नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग द्वारा अवगत कराया गया कि 19 अप्रैल से प्रत्येक प्रखंडों के अनुसूचित जाति एवं जनजाति क्षेत्रों एवं न्यूनतम मतदान वाले क्षेत्रों को टारगेट करते हुए ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया है इसके लिए रूट चार्ट तैयार कर कार्य योजना बनाई गई है तथा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश के साथ पत्र भेजने की कार्रवाई की जा रही है. जिला में 9 वैसे बूथों को चयनित किया गया है जहां पर महिला कर्मी की ही प्रतिनियुक्ति की जाएगी तथा उसे आदर्श मतदान केंद्र के रूप में रखा गया है जहां पर सभी प्रकार की आवश्यक व्यवस्था की जाएगी. जिलाधिकारी ने विधि व्यवस्था से संबंधित विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने हेतु विधि व्यवस्था कोषांग के नोडल पदाधिकारी को अविलंब प्रतिवेदन तैयार कर प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है. बैठक में नगर आयुक्त आरा धीरेंद्र पासवान,अपर समाहर्ता कुमार मंगलम ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी एवं सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारी मौजूद थे.




आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post