आरा, 15 अप्रैल. जिलाधिकारी संजीव कुमार की अध्यक्षता में मतदान दल का गठन एवं सामग्री सुलभ कर मतदान केंद्रों पर भेजने की तैयारी की समीक्षात्मक बैठक कृषि भवन सभागार में की गई. बैठक में मतदान दल का गठन करने, आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने एवं चेक लिस्ट से जांच करने, पीठासीन पदाधिकारी की डायरी तैयार करने से लेकर मतदान केंद्रों पर भेजने की तैयारी हेतु प्रखंड विकास पदाधिकारी से फीडबैक प्राप्त किया गया तथा उन्हें फुल प्रूफ व्यवस्था करने हेतु आवश्यक प्रशिक्षण एवं निर्देश दिया गया.
बैठक में उक्त बिंदुओं के बारे में विस्तृत जानकारी अपर समाहर्ता द्वारा दिया गया.
उन्होंने बतलाया कि सबसे पहले डिस्पैच सेंटर के रूप में उपयुक्त स्कूल अथवा किसी अन्य स्थल का चयन करें तथा उस स्थान पर सभी मूलभूत सुविधा यथा पीने का पानी, शौचालय, लाइट ,बिजली, पंखा, बेंच डेस्क, कारपेट आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करें ताकि मतदान कर्मी के रूप में एकत्रित भीड़ को समुचित सुविधा प्रदान की जा सके. मतदान पार्टी के गठन के लिए सबसे पहले प्रत्येक कमरा में पीठासीन पदाधिकारी, मतदान दल प्रथम, मतदान दल द्वितीय एवं मतदान दल तृतीय के रूप में कर्मियों को चिन्हित टेबल पर बैठाने को कहा गया. तदुपरांत प्रत्येक मतदान दल को थैला मे मतदान सामग्री उपलब्ध कराने तथा उसका चेक लिस्ट से दो प्रति में मिलान करने को कहा गया. अगर मतदान दल में कोई कर्मी नहीं पहुंच पाता है तो उसके जगह सुरक्षित कर्मी को टीम में शामिल करने का निर्देश दिया गया है. चूँकि 19 मई को मतदान होना है. इसलिए 17 मई को पोलिंग पार्टी के गठन के उपरांत 18 मई को पोलिंग पार्टी को बूथों एवं वाहन से संबद्ध किया जाएगा. बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी से पीठासीन पदाधिकारी डायरी का प्रपत्र भरने को कहा गया ताकि बिंदुवार अंकित सभी तथ्यों की जानकारी दी जा सके. इस कार्य की प्रभावी मॉनिटरिंग करने का निर्देश अपने अपने क्षेत्र के सहायक निर्वाची पदाधिकारी को दिया गया है. बैठक में उप विकास आयुक्त शशांक शुभंकर नगर आयुक्त आरा धीरेंद्र पासवान अपर समाहर्ता कुमार मंगलम, जिला आपूर्ति पदाधिकारी संजीव कुमार सहित सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सभी अंचलाधिकारी सहित विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी गण मौजूद थे.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट