मेष – अपने दरवाजों को ठीक से बंद करके रखें, नुकसान हो सकता है. इस बात का ध्यान रखें कि आफका घऱ पूरी तरह से सुरक्षित ही हो वरना बेकार का नुक्सान उठाना पड़ सकता है. अपने कीमती सामान को यूं ही कहीं पर भी ना छोड़ें. पछतावे से सुरक्षा भली.
वृषभ – आज आप अपने दोस्तों के साथ का मजा लेंगे. आज का दिन खूब मौज-मस्ती करने का है. समय के साथ आपका ये रिश्ता और मजबूत होगा . आज के दिन की यादें हमेशा आपके साथ रहेंगी. हर सुख- दुख में आप लोगों ने एक दूसरे का साथ दिया है आज आपनी सफलता का जश्न मनाने का समय है.
मिथुन – आपमें रचनात्मकता कूट-कू़ट कर भरी है. आज के दिन आप इसका पूरा इस्तेमाल कर सकते हैं. आप बहुत लंबे समय से कुछ अभिव्यक्त करना चाह रहे हैं लेकिन कर नहीं पा रहे हैं. आज के दिन का प्रयोग करके आप अपनी रचनात्मकता को अभिव्यक्त कर सकते हैं.
कर्क – आज आपके घर में सुख शांति बनी रहेगी. आज का दिन आप अपने प्रियजनों के साथ बिताएंगे. आप उनके साथ घर पर बैठ कर खूब बातें करेंगे और मजा करेंगे. आप छोटी- छोटी खुशियां अपने परिवार के लोगों के साथ बांटेंगे. आप उनके साथ खरीददारी करने या फिर फिल्म देखने भी जा सकते हैं.
सिंह – आज आपको प्रसिद्धी मिल सकती है जिस के कारण आपको सराहना मिलेगी और आप लोगों के आकर्षण का केन्द्र रहेंगे. इस सफलता का भरपूर आनंद लें क्योंकि इसे प्राप्त करने के लिए आपने बहुत मेहनत की है. लेकिन इस सफलता को अपने सिर पर ना चढ़ने दे वरना वही लोग आपकी आलोचना करनी शुरू कर देंगे.
कन्या – आज आप बहुत खुश रहेंगे, आपकी खुशियों में कोई बाधा नहीं आएगी. शायद आपको पता नहीं कि आपका सकारात्मक व्यवहार आपके काम में दिखाई देगा, इससे आपके सहकर्मी भी आपसे प्रभावित हुए बिना नहीं रह सकेंगे. आपको इस समय का पूरा फायदा उठाते हुए अपने सभी अधूरे कामों को पूरा कर लेना चाहिए.
तुला – आज आप यूं ही गप्पें मारते वक्त अपने शब्दों का चुनाव जरा सोच- समझ कर ही करें. आप किससे क्या कह रहे हैं इस बात का ध्यान रखें. आपके शब्दों को तोड़-मरोड़ कर आपके खिलाफ ही इस्तेमाल किया जा सकता है. अच्छा होगा कि आप यूं ही गप्पें मारने से बचें.
वृश्चिक – आप ऐसी स्थिति में हैं कि आपको कई अधिकार और सत्ता मिलेंगे. इससे आपको बहुत खुशी होगी लेकिन ध्यान रहे कि इन अधिकारों के साथ आपको अतिरिक्त जिम्मेदारियां भी मिलेंगी. सत्ता और अहं के बीच ज्यादा दूरी नहीं होती इसलिए ध्यान रखें कि आप कहीं अपनी सत्ता का गलत इस्तेमाल ना करें. जो आपको कड़ी मेहनत के बाद मिला है उसे खो ना बैठें.
धनु – आपके प्रियजन आज आपको बहुत सी खुशियां देंगे और आप उनके साथ इन खुशियों का जश्न मनाएंगे. अपने परिजनों के साथ किसी छोटी सी यात्रा पर जाने के लिए भी समय शुभ है. इससे आपके रिश्तें में और भी मजबूती आएगी.
मकर – आज आप मानसिक शांति पाना चाहेंगे. शांति आपके भीतर ही है, उसे बाहर ढ़ूंढ़ने की बजाय अपने अंदर खोजें. इसकी शुरूआत आप योग से कर सकते हैं. इसके परिणाम से आपको बहुत खुशी होगी.
कुम्भ – आज आपका मन अपने दोस्तों के साथ खूब मौज-मस्ती करने का करेगा. आज कल आपके रिश्तों में सुधार आ रहा है जिससे आपको बहुत खुशी मिल रही है. आज आप ज्यादा से ज्यादा समय अपने परिजनों या मित्रों के साथ बिताएं और अपने जीवन का मजा लें.
मीन – आज शायद अपने काम और जिम्मेदारियों पर ध्यान केंद्रित ना कर पाएं. चंचल दिमाग शायद आपका दिमाग अपने काम से हटा दे. लेकिन दिन के अंत तक अपने सौभाग्य के कारण आप अपने हर काम को पूरा कर पाएंगे. कोशिश करें कि आप अपने दिमाग को इधर-उधर अधिक ना भटकने दें. हम सब कभी ना कभी अपने भविष्य को लेकर अधिक सोचने लगते हैं. लेकिन हमें हकीकत को भी नहीं भूलना चाहिए.
सूर्योदय – 06:17
सूर्यास्त – 17:47
चन्द्रोदय – 03:19, मार्च 02
चन्द्रास्त – 13:25
तिथि – कृष्ण पक्ष; दशमी 08:39 तक, तदुपरांत एकादशी
नक्षत्र – पूर्वाषाढा 05:56, मार्च 02 तक, तदुपरांत उत्तराषाढा
वार – शुक्रवार
सूर्य राशि – कुम्भ
चन्द्र राशि – धनु
ऋतु – वसन्त
सम्वत
शक सम्वत – 1940 विलम्बी
विक्रम सम्वत – 2075 विरोधकृत्
शुभ समय
अभिजित मुहूर्त – 11:39 से 12:25
अमृत काल – 00:34, मार्च 02 से 02:21, मार्च 02
सर्वार्थ सिद्धि योग – कोई नहीं
विजय मुहूर्त – 13:57 से 14:43
अशुभ समय
राहुकाल – 10:36 से 12:02
गुलिक काल – 07:43 से 09:09
दिशा शूल – पश्चिम
अग्निवास – पृथ्वी 08:39 तक, तदुपरांत आकाश