मतदाता केंद्रों पर जरूरी संसाधनों को दुरुस्त करने का निर्देश
17 फरवरी को मतदान केंद्रों सुनाई जाएगी मतदाताओं की सूची
2-3 मार्च को होगा मतदान केंद्रों पर विशेष कैम्प का आयोजन
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापनों के लिए भी लेनी होगी स्वीकृति
आरा | जिले के सभी मतदान केंद्रों पर 17 फरवरी को BLO द्वारा वाचन किया जाएगा. इसके तहत BLO विहित प्रपत्र छ:,सात ,आठ के साथ मतदान केंद्र पर उपस्थित रहकर मतदाता सूची पढ़ेंगे तथा लोगों को जानकारी देंगे. 2-3 मार्च को मतदान केंद्रों पर विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा तथा BLO निर्धारित प्रपत्र के साथ उपस्थित रहेंगे. उक्त बातें जिलाधिकारी संजीव कुमार ने कृषि भवन सभागार में चुनाव कार्य की तैयारी को लेकर आयोजित बैठक में कही. बैठक में जिला अधिकारी ने स्वयं विशेष अभिरुचि लेकर सभी सेक्टर पदाधिकारी, निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को सी विजील एप के द्वारा चुनाव कार्य की मॉनिटरिंग के संदर्भ में प्रशिक्षण दिया. उन्होंने सी विजील ट्रेनिंग ऐप के एंड्रॉयड मोबाइल पर सृजित करने की चरणबद्ध प्रक्रिया तथा ऑनलाइन फोटो अथवा वीडियो अपलोडिंग के संदर्भ में सूक्ष्मता से जानकारी दी. सभागार में उपस्थित सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि चुनाव कार्य में पारदर्शिता एवं निष्पक्षता बनाए रखने,वोटर को प्रलोभन से रोकने तथा निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदत निर्देश के अनुरूप सी विजील एप द्वारा चुनाव कार्य में धांधली एवं अनियमितता को रोकने मे कारगर साबित होगा. इस ऐप पर फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से की गई शिकायत पर निर्वाचन आयोग त्वरित संज्ञान लेते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी को संबंधित शिकायत ट्रांसफर करेगा जिस पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के माध्यम से ऑन स्पॉट मामले की जांच करा कर शिकायत का निस्तारण करेगा. उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में सी विजील एप द्वारा मॉनिटरिंग अत्यंत उपयोगी एवं प्रभावी साबित होगा.
प्रत्येक सेक्टर मजिस्ट्रेट को अपने क्षेत्र में भ्रमण कर आपराधिक पृष्ठभूमि के व्यक्ति को चिन्हित कर सूची बनाने, बुथवार कम्युनिकेशन प्लान बनाने तथा मतदान केंद्र वाले विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों का मोबाइल नंबर संधारित करने, संवेदनशील टोला को चिन्हित करने,न्यूनतम मतदान वाले बूथों को चिन्हित करने आदि टास्क दिए गए हैं तथा प्रतिदिन कार्य की प्रगति की समीक्षा करने तथा रिपोर्ट करने का निर्देश सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया है. बैठक में अवगत कराया गया कि 14 प्रचार वाहन के द्वारा प्रखंडों में मास्टर ट्रेनर के माध्यम से ईवीएम वीवीपैट का हैंड्स ऑन ट्रेनिंग मतदाताओं के बीच जाकर दिया जा रहा है. अभी 19772 मतदाताओं को ईवीएम वीवीपैट का प्रशिक्षण दिया गया है. जिलाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अनुमंडल पदाधिकारी को अपने अपने क्षेत्रों में ईवीएम वीवीपट के प्रशिक्षण कार्यक्रम में तेजी लाने तथा सफल बनाने का निर्देश दिया ताकि आधिकाधिक मतदाता ईवीएम वीवीपट के बारे में जागरूक एवं प्रेरित हो सके.
भवनों और चाहरदीवारी पर प्रचार के लिए भी लेना होगा लिखित अनुमति
जिलाधिकारी ने सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट को आगाह करते हुए जानकारी दी कि आगामी लोकसभा चुनाव में संपत्ति विरूपण अधिनियम के तहत किसी उम्मीदवार अथवा किसी राजनीतिक दल द्वारा सरकारी अथवा गैर सरकारी भवनों चहारदीवारी पोल पर बैनर, पोस्टर ,फ्लेक्स बिना लिखित अनुमति के नहीं लगाया जा सकता है अन्यथा उल्लंघन की स्थिति में कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दल अथवा उम्मीदवार को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में विज्ञापन प्रकाशन के पूर्व जिला स्तरीय मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमिटी की स्वीकृति लेना आवश्यक है. इसके अतिरिक्त पेड न्यूज़ के प्रकाशन की स्थिति में संबंधित उम्मीदवार अथवा राजनीतिक दल को कमेटी द्वारा नोटिस किया जा सकता है जिसका जवाब उन्हें 48 घंटे के भीतर देना है अन्यथा उसका खर्च भी उम्मीदवार के खर्च में जोड़ा जाएगा.
बैठक में नगर आयुक्त प्रमोद कुमार सभी ए आर ओ, सभी वीडियो सभी अंचलाधिकारी सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा विभिन्न कोषांगो के नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे.
इसके अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी बिहार पटना एच आर श्रीनिवास की अध्यक्षता में चुनाव कार्य के प्रगति की जानकारी प्राप्त करने हेतु वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई इसमें मतदान केंद्रों पर शौचालय,बिजली,रैंप,पेयजल आदि की व्यवस्था, सी विजिल एप , डिस्ट्रिक्ट मैनेजमेंट प्लान,ईवीएम वीवीपट जागरूकता कार्यक्रम कम्युनिकेशन प्लान, वोटर हेल्पलाइन, पीडब्ल्यूडी ए एम एफ फोटो अपलोडिंग शैडो जोन आदि बिंदुओं पर फीडबैक प्राप्त किया गया तथा आवश्यक निर्देश दिया गया.
वीडियो कांफ्रेंसिंग में अनुपस्थित पाधिकारियों पर कार्रवाई
वेतन कटौती से लेकर प्रपत्र-क तक गठित
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बिना कोई सूचना के सामग्री कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता राजीव रंजन प्रकाश अनुपस्थित पाए गए. फलत जिलाधिकारी ने प्रपत्र क गठित करने, वेतन कटौती करने तथा मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को इस आशय का प्रतिवेदन भेजने का निर्देश दिया. जिला शिक्षा पदाधिकारी भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अनुपस्थित पाए गए. जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी के बारे में चुनाव कार्य में सहयोग नहीं करने, मीटिंग में नहीं आने, स्वीप की जानकारी नहीं होने तथा सक्षम पदाधिकारी नहीं होने से संबंधित बिंदुओं की जानकारी मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी को प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी पीरो अनुपस्थित पाए गए फलत: इनका 1 दिन का वेतन स्थगित किया गया है.
आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट