पाकिस्तान के PM की निकाली अर्थी

By om prakash pandey Feb 16, 2019

युवाओं में उबाल, कहा सरकार से नही होता कुछ तो हम युवाओं को दे एक मौका

भोजपुर के युवाओं ने पुलवामा अटैक के खिलाफ पार्टी पॉलिटिक्स से अलग एकत्र हो एक आक्रोश मार्च के साथ-साथ पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का अर्थी जुलूस निकाला. कार्यक्रम की शुरुआत रमना स्थित जयप्रकाश नारायण की प्रतिमा के सामने से होते हुए कचहरी रोड , टाउन थाना चौक, गोपाली चौक, टमटम पुरा चौक जेल रोड शिवगंज चौक सदर अस्पताल होते हुए महावीर टोला के बाद शहीद भवन पर शव का दाह संस्कार किया गया उसके बाद इस रैली में उपस्थित सभी युवाओं ने 1 मिनट का मौन धारण किया. व्यक्ति और व्यक्तित्व से ऊपर उठकर राष्ट्र भावना को दिल में लिए विभिन्न दलों के छात्रों ने इस रैली में भारत माता की जय ,वंदे मातरम, वीर सपूत अमर रहे ,पाकिस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान हाय हाय का नारा लगाते हुए शहर का भ्रमण किया.




युवाओं ने भारत सरकार जल्द से जल्द इस घृणित हमले का जवाब पूरे भारत वासियों को देने की मांग की. युवाओ का कहना था कि राष्ट्र की रक्षा करते बलिदान होने वालों का अंतिम सम्मान पाकिस्तान को ध्वस्त करना होगा. युवाओं ने कहा कि भोजपुर की धरती बाबू वीर कुंवर सिंह की धरती रही है जिसमें 1857 की क्रांति में 80 आयु में जो कीर्तिमान रचने का इतिहास है. शाहाबाद की धरती अभी भूली नही है उस इतिहास को. अगर सरकार से यह काम नही होता है तो सरकार बस एक मौका युवाओं को दे दे फिर देखिए कमाल….इस आक्रोश मार्च में में नवीन शंकर पाठक जितेंद्र पांडे,मुनमुन तिवारी,प्रिंस बजरंगी,अमित कुमार सिंह, सुशील टाइगर ,उमेश सिंह, शशी शेखर सिंह, अभिमन्यु सिंह, प्रकाश सिंह, बल्लू सिंह, चंदन तिवारी,गाना सिंह, मोहम्मद शाहरूख, आदित्य, सरफराज सुधांशु सिंह, पर्यावरण प्रेमी आनंद कुमार,आलोक बजरंगी अमृतेस कुमार पांडे, गौरव कुमार, रवि कुमार, अविनाश कुमार सहित सैकड़ों की संख्या में युवाओं की जमात थी.

आरा से ओ पी पांडेय की रिपोर्ट

Related Post