गड़हनी (मुरली मनोहर जोशी की रिपोर्ट) | प्रखंड के गड़हनी अवस्थित राम दहिन मिश्र के मैदान में गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में कल बृहस्पतिवार को स्व मोनासिब एक दिवसीय 20-20 क्रिकेट मैच पीरो बनाम गड़हनी के बीच खेला गया. इसका उद्धाटन मुखिया पत्नी रुकसाना प्रवीण एवं गड़हनी पंचायत मुखिया तस्लीम आरिफ उर्फ़ गुड्डू ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। दोनों ने बैट से गेंद खेलकर इसका शुभारंभ किया। इस मैच में पीरो ने गड़हनी को 2 विकेट से हराकर मैच पर कब्जा कर लिया।
गड़हनी के टीम ने पहले खेलते हुए मनीष की धुंआधार बल्लेबाजी के बदौलत 20 ओवर में 161 रन बनाए। इसके जबाब में पीरो की टीम ने पुनीत द्वारा बनाये गए 75 रन की आंधी में 18 ओवर में ही 162 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। पीरो के पुनीत ने 5 छक्का व 8 चौका के बदौलत 75 रन बनाया. गड़हनी मुखिया तस्लीम आरिफ ने पुनीत को मैन ऑफ द मैंच पुरस्कार के साथ चांदी का चेन देकर सम्मानित किया। बेस्ट बल्लेबाज का पुरस्कार मनीष को दिया गया. छक्का मरने वाले सभी खिलाडियों को मुखिया ने प्रति छक्का 100 रुपये बतौर गिफ्ट दिया. साथ ही अच्छी एम्पायरिंग के लिए रमीज़ राजा व राकेश कुमार को, शानदार कमेन्ट्री के लिए पी के राय सहित सभी खिलाड़ियों को अल्पसंख्यक प्रकोष्ट के जिलाध्यक्ष डॉ अकबर अली व मुखिया तस्लीम आरिफ ने पुरष्कृत किया. समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथियों को भी उन्होंने अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया. मैच के आयोजन में मो शाहीद, तारिक अनवर उर्फ टीका, मो कौशर अली की अहम भूमिका रही. मौक़े पर रमीज़, सज्जाद हैदर, फैज आलम, अख्तर हुसैन, बिरेन्द्र सेठ, कुणाल सिंह, सज्जाद हैदर, प्रभु जी, बंटी राठौर, रौशन पाठक चंदन कुमार सहित कई लोगो उपस्थित थे.